साउथ की इस एक्ट्रेस ने थाई हाई स्लिट गाउन में कराया फोटोशूट, ग्लैमरस अवतार देख आंहे भर रहे फैंस
This South actress got a photoshoot done in a Thai high slit gown, fans are filled with glamourous avatar
- श्रद्धा दास अपने लुक्स् को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस का हर तरह के आउटफिट में एक अलग ही स्टाइलिश व ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है।
- श्रद्धा ने इस बार ऑरेंज हाई थाई स्लिट शिमरी गाउन में फोटोशूट करवाया है। इस आउटफिट में श्रद्धा इसमें ग्लै्मरस लुक देती हुई दिखाई दे रही है।
- श्रद्धा ने हर एंगल से किलर पपोज दिए हैं, वह अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्टै करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।
- इंस्टााग्राम पर तस्वीदरें शेयर इस तस्वीर के कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा है, ‘Dhee 14.’ बता दे कि ये एक तेलुगू डांस रियलिटी शो है।
- श्रद्धा का ये लेटेस्टर लुक भी सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रहा है। फैंस उनके हुस्न की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
- श्रद्धा सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी और बांग्लास समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
- श्रद्धा अपनी आने वाली फिल्म ‘अर्थम’ में दिखेंगी, जो इस महीने ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में बनाया गया है और कन्नसड़-मलयालम में डब किया गया है।
- श्रद्धा अब तक के अपने करियर में 40 से ज्याादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। श्रद्धा ने भले ही मॉडलिंग व एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर चुना, मगर पढ़ाई उन्हों ने जर्नलिज्म् में की है।

Facebook










