Indore Polluted water: दूषित पानी बना काल! इंदौर के भागीरथपुरा में 18वीं मौत, बेटी के घर आई महिला ने तोड़ा दम, Ibc24 से बातचीत में किए बड़े खुलासे

Indore Polluted water: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने (Indore Polluted water) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Indore Polluted water: दूषित पानी बना काल! इंदौर के भागीरथपुरा में 18वीं मौत, बेटी के घर आई महिला ने तोड़ा दम, Ibc24 से बातचीत में किए बड़े खुलासे

indore polluted water/ image source: IBC24

Modified Date: January 7, 2026 / 10:41 am IST
Published Date: January 7, 2026 10:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • भागीरथपुरा में दूषित पानी से 18वीं मौत
  • बेटी के घर आई महिला की मौत
  • उल्टी-दस्त के बाद बिगड़ी हालत

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने (Indore Polluted water) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब Indore Polluted water मामले में 18वीं मौत सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला एक महिला हरकुंवर ग्रेरईया का है, जो अपनी बेटी के घर भागीरथपुरा आई हुई थीं।

Indore News: भागीरथपुरा में दूषित पानी से 18वीं मौत

मृतका की बेटी ने आईबीसी 24 से बातचीत में बताया कि उनकी मां हरकुंवर 30 दिसंबर को अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गई थीं। हालत बिगड़ने पर इलाज भी कराया गया, लेकिन दूषित पानी से फैले संक्रमण के कारण उनकी तबीयत लगातार खराब होती चली गई। आखिरकार 1 जनवरी को उनकी मौत हो गई।

Indore contaminated Water: प्रशासनिक लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद भी अब तक कोई भी प्रशासनिक या स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी मौके पर हालचाल जानने नहीं पहुंचा। इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि Indore Polluted water मामले में लगातार मौतों के बावजूद प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

 ⁠

बताया जा रहा है कि हरकुंवर ग्रेरईया सरकारी स्कूल के पास अपनी बेटी के घर रह रही थीं और उसी क्षेत्र में सप्लाई हो रहे दूषित पानी के सेवन से बीमार पड़ी थीं। इलाके में भय का माहौल है और लोग प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।