Indore Polluted water: दूषित पानी बना काल! इंदौर के भागीरथपुरा में 18वीं मौत, बेटी के घर आई महिला ने तोड़ा दम, Ibc24 से बातचीत में किए बड़े खुलासे
Indore Polluted water: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने (Indore Polluted water) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
indore polluted water/ image source: IBC24
- भागीरथपुरा में दूषित पानी से 18वीं मौत
- बेटी के घर आई महिला की मौत
- उल्टी-दस्त के बाद बिगड़ी हालत
इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने (Indore Polluted water) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब Indore Polluted water मामले में 18वीं मौत सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला एक महिला हरकुंवर ग्रेरईया का है, जो अपनी बेटी के घर भागीरथपुरा आई हुई थीं।
Indore News: भागीरथपुरा में दूषित पानी से 18वीं मौत
मृतका की बेटी ने आईबीसी 24 से बातचीत में बताया कि उनकी मां हरकुंवर 30 दिसंबर को अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गई थीं। हालत बिगड़ने पर इलाज भी कराया गया, लेकिन दूषित पानी से फैले संक्रमण के कारण उनकी तबीयत लगातार खराब होती चली गई। आखिरकार 1 जनवरी को उनकी मौत हो गई।
Indore contaminated Water: प्रशासनिक लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद भी अब तक कोई भी प्रशासनिक या स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी मौके पर हालचाल जानने नहीं पहुंचा। इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि Indore Polluted water मामले में लगातार मौतों के बावजूद प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
बताया जा रहा है कि हरकुंवर ग्रेरईया सरकारी स्कूल के पास अपनी बेटी के घर रह रही थीं और उसी क्षेत्र में सप्लाई हो रहे दूषित पानी के सेवन से बीमार पड़ी थीं। इलाके में भय का माहौल है और लोग प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Rover Ranger Jamboree Camp in CG: CM विष्णु देव साय का पोस्ट अचानक डिलीट, रोवर रेंजर जंबूरी की मेजबानी को सीएम ने बताया था गर्व, इस नेता ने लिया था स्थगित करने का निर्णय
- Republic day parade ticket: महज 20 रुपये में देखें दिल्ली गणतंत्र दिवस का Live परेड.. शुरू हुई टिकटों की बिक्री, यहां करें Online बुकिंग

Facebook


