Farmers Boycott of Lok Sabha Election
Farmers Boycott Lok Sabha Election: इंदौर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में 7 चरणों में मतदान होने हैं। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से नाराज किसानों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं।
यह पूरा मामला इंदौर बुधनी रेलवे लाइन का बताया जा रहा है। नाराज किसानों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं। किसानों ने पोस्टर पर “चार गुना मुआवजा नहीं तो वोट नहीं” लिखा है। बता दें कि रेलवे में जाने वाले 84 गांव में नाराज किसानों ने पोस्टर लगाए हैं।
Farmers Boycott Lok Sabha Election: बता दें कि पिछले कई समय से मांगों के मद्देनजर ये किसान विरोध कर रहे हैं। वहीं, अचार संहिता के शुरूआती दौर में ही विरोध तेज होने लगा है। इधर जिला प्रशासन किसानों पर धरना खत्म करने का बना दबाव बना रहा है।