इंदौर: Bomb Threat in Indore: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर बम की धमकी से दहल उठी है। कल होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब बॉम्बे हॉस्पिटल को भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला है। इस मेल के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
Read More : Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 91 और डीजल 80 रुपए लीटर हुआ, बाइक की टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट
Bomb Threat in Indore: बॉम्बे हॉस्पिटल के डायरेक्टर राहुल पाराशर ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : Pakistan ceasefire Violation: “कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती” सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
Bomb Threat in Indore: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा ईमेल divijprabhakaralakshmi@gmail.com आईडी से भेजा गया है जो कि कल होलकर स्टेडियम को भेजे गए मेल से मेल खाता है। ऐसे में दोनों मामलों को आपस में जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
Read More : Bangladeshi Infiltrators in CG: बिना दस्तावेज वालों की खैर नहीं! छत्तीसगढ़ से बाहर होंगे बांग्लादेशी घुसपैठिए, सभी जिलों के लिए PHQ ने जारी किया आदेश
Bomb Threat in Indore: इस पूरे मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम जुट गई है। तकनीकी विशेषज्ञ मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने में लगे हैं और मेल ट्रेस किया जा रहा है कि यह कहां से भेजा गया और इसमें शामिल लोगों का उद्देश्य क्या है।
इंदौर में बम धमकी मेल किसे मिला है?
इंदौर में बम धमकी मेल सबसे पहले होलकर स्टेडियम और फिर बॉम्बे हॉस्पिटल को मिला है।
बम धमकी मेल किस ईमेल आईडी से भेजा गया है?
यह धमकी divijprabhakaralakshmi@gmail.com आईडी से भेजा गया है, जो दोनों घटनाओं में एक समान है।
क्या बम धमकी मेल के मामले में FIR दर्ज की गई है?
हाँ, पुलिस ने बम धमकी मेल के संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
क्या होलकर स्टेडियम और बॉम्बे हॉस्पिटल की धमकियाँ आपस में जुड़ी हैं?
जी हाँ, प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों बम धमकी मेल एक ही मेल आईडी से आए हैं, जिससे यह एक ही व्यक्ति या समूह की हरकत हो सकती है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस पर क्या कार्रवाई कर रही हैं?
क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम मेल ट्रेस करने में लगी है और सुरक्षा एजेंसियों ने संबंधित संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है।