Bomb Threat in Indore: शहर में बम की धमकी से मचा हड़कंप, होलकर स्टेडियम के बाद अब इस हॉस्पिटल को मिला उड़ाने की धमकी
शहर में बम की धमकी से मचा हड़कंप...Bomb Threat in Indore: Bomb threat created panic in the city! After Holkar Stadium, now this hospital
Bomb Threat in Indore | Image Source | IBC24
- इंदौर में बम की धमकी से हड़कंप,
- बॉम्बे हॉस्पिटल को मिला धमकी भरा मेल,
- कल होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी,
इंदौर: Bomb Threat in Indore: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर बम की धमकी से दहल उठी है। कल होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब बॉम्बे हॉस्पिटल को भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला है। इस मेल के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
Bomb Threat in Indore: बॉम्बे हॉस्पिटल के डायरेक्टर राहुल पाराशर ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bomb Threat in Indore: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा ईमेल divijprabhakaralakshmi@gmail.com आईडी से भेजा गया है जो कि कल होलकर स्टेडियम को भेजे गए मेल से मेल खाता है। ऐसे में दोनों मामलों को आपस में जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
Bomb Threat in Indore: इस पूरे मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम जुट गई है। तकनीकी विशेषज्ञ मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने में लगे हैं और मेल ट्रेस किया जा रहा है कि यह कहां से भेजा गया और इसमें शामिल लोगों का उद्देश्य क्या है।

Facebook



