Car Scam: किराए पर ली कारें बेचने वाला गैंग धराया, GPS से हुआ बड़ा खुलासा, 10 गाड़ियां बरामद
किराए पर ली कारें बेचने वाला गैंग धराया, GPS से हुआ बड़ा खुलासा, 10 गाड़ियां बरामद...Car Scam: Gang selling rented cars arrested
Car Scam | Image Source | IBC24
- ऐप के ज़रिए किराए पर ली गई कारें,
- सभी गाड़ियों को बेचने वाला गिरोह पकड़ा,
- आरोपियों के कब्जे से 10 फोर व्हीलर बरामद,
इंदौर: Car Scam: इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो किराये पर ऐप के माध्यम से कार लेकर उन्हें बेचने, गिरवी रखने या फिर कम दाम पर किराए पर देने का काम करता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो मुख्य आरोपियों हनीफ और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लगभग दस फोर व्हीलर वाहन बरामद किए हैं।
Car Scam: फरियादी भवन सक्सेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी मारुति सुजुकी बलेनो कार को एक ऐप के माध्यम से किराए पर चलवाता है। उक्त ऐप के जरिए मोइनुद्दीन नामक व्यक्ति, जो सदर बाजार का निवासी है ने कार की बुकिंग की थी। कार का किराया एक दिन के लिए और बढ़ाने के अनुरोध के बाद, फरियादी को संदेह हुआ क्योंकि कार में लगा GPS अचानक निष्क्रिय हो गया था।
Car Scam: संदेह होने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कारों को किराए पर लेकर उन्हें किसानों और ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। गिरोह के सदस्य अलग-अलग गांवों और देहात क्षेत्रों में इन वाहनों की बिक्री करते थे। पुलिस ने इस मामले में शामिल एक और आरोपी की पहचान होने की पुष्टि की है जिसकी तलाश की जा रही है।

Facebook



