CM Dr. Mohan Yadav in Bhim Jayanti Mahotsav | Source : IBC24
इंदौर। CM Dr. Mohan Yadav in Bhim Jayanti Mahotsav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महू में आयोजित भीम जयंती महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सबसे पहले बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थान पर जाकर उन्हें नमन किया। इसके बाद सीएम ने स्मारक का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थान का जितना मान हम बढ़ा सकते थे उतना हमने काम किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महू में बाबा साहब अंबेडकर के स्मारक पहुंचे और यहां पर उन्हें नमन किया। महू में आयोजित भीम जयंती महोत्सव में मोहन यादव ने बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को नमन करते हुए कहा कि अंबेडकर जी के जन्म स्थान का जितना मान बढ़ा सकते थे उतना हमने काम किया है। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया। आजादी के बाद और आजादी के पहले बाबा साहब के योगदान को नकारा। कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने हमेशा अंबेडकर जी को लोकसभा में आने से रोका कांग्रेस के इतने पाप है कि गिनो तो कम पड़ जाए। कांग्रेस ने अंबेडकर जी से हमेशा शत्रुता का भाव रखा।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर जी से अतीत में की गई गलतियों के लिए क्षमा मांगे। सीएम ने कहा कि अंबेडकर ने अपने संघर्ष से समझ लेते हुए भविष्य में अपने भाई बहनों को निचा ना देखना पड़े उसके लिए लगातार संघर्ष करते रहे। सीएम ने कहा कि अंग्रेजों के उस कठिन चुनौती काल में भी नहीं डरे। सबसे पहले शिक्षा के महत्व को उन्होंने समझा। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जिस स्थान पर उन्होंने शिक्षा ग्रहण की वहां पर उनके स्मारक बनाने के लिए माननीय मोदी जी ने प्रयास किया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि अंबेडकर खुद धारा 370 के कलंक के विरोध में थे नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर वह कलंक भी हटा दिया इसी के साथ डॉक्टर मोहन यादव ने महू में अंबेडकर स्मारक के पास यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही और कहा कि हमारी सरकार ने इसके लिए साढ़े 3 एकड़ जमीन दी है यदि और भी जरूरत है पड़ेगी तो सरकार उसके लिए तैयार है।