सीएम शिवराज ने किया घटनास्थल का दौरा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

CM shivraj pahunche Baleshwar Dham CM शिवराज ने घटनास्थल का किया दौरा, एप्पल हॉस्पिटल में पहुंचकर घायलों से भी की चर्चा

सीएम शिवराज ने किया घटनास्थल का दौरा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

CM shivraj pahunche Baleshwar Dham

Modified Date: March 31, 2023 / 10:31 am IST
Published Date: March 31, 2023 10:28 am IST

CM shivraj pahunche Baleshwar Dham: इंदौर। बीते दिन इंदौर के बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तो वही सीएम सिवराज ने आज घटनास्थल का दौरा किया साथ ही एप्पल हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान सीण शिवराज ने कहा कि इस घटना के लिए जांच के आदेश दे दिए गए है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेशभर में जितने भी इस तरह के खुले नलकूप ट्यूबवेल और बावरिया हैं, जहां पर भी कोई हादसा हो सकता है, सभी की जांच कराई जाएगी।

CM shivraj pahunche Baleshwar Dham: बता दें गुरूवार को श्रीराम नवमी के दिन इंदौर के बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामले में अभी तक 34 शव बावड़ी से बरामद हो चुके है। वहीं दो लोग अब भी लापता है। बावड़ी का पानी खाली करने के बाद पूरी सर्चिंग की जाएगी। अंदर बड़े पत्थर और फरसियां जिन्हें मशीन से तोड़ा जाएगा। पूरी बावड़ी के मलबे को सर्च किया जाएगा। आर्मी, NDRF, SDRF के कुल 150 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में लगे

ये भी पढ़ें- MP News : सरकारी लेन-देन पर लगा Full Stop, अब 1 अप्रैल को खुलेगा प्रदेश सरकार की तिजोरी का ताला

 ⁠

ये भी पढ़ें- ‘आर्थिक तंगी से परेशान होकर कर रहे खुदकुशी’, होटल के कमरे में मिली परिवार के चार सदस्यों की लाश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...