Congress Netaon ki Fajihat: चाय पीकर बिना पैसे दिए ही चलते बने कांग्रेस नेता, भाजपा नेता को चुकानी पड़ी कीमत, 250 रुपए के लिए कांग्रेसियों ने करा ली फजीहत
Congress Leader Not Paid Money of Chaiwala | चाय पीकर बिना पैसे दिए ही चलते बने कांग्रेस नेता, भाजपा नेता को चुकानी पड़ी कीमत
इंदौर: Congress Leader Not Paid Money of Chaiwala कांग्रेस नेताओं के लिए चायवाला हमेशा से सिरदर्द साबित हुआ है। कभी चाय वाले से प्रधानमंत्री तक का सफर तय करने वाले नरेंद्र मोदी ने तो अब इंदौर के एक चाय वाले ने कांग्रेस नेताओं का सिरदर्द बढ़ा दिया। हालांकि मामूली बवाल के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन तब तक पूरा रायता फैल चुका था। तो चलिए जानते हैं कौन है वो चाय वाला जिसने कांग्रेसियों की फजीहत कर दी।
Congress Leader Not Paid Money of Chaiwala दरअसल कांग्रेस ने युगपुरुष आश्रम में मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेताओं की टीम जोन 1 डीसीपी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने एक चाय वाले से चाय और पानी बॉटल खरीदी। चाय पीकर तो सभी कांग्रेस नेता निकल गए और चाय वाला अपने पैसे के लिए उन्हें खोजते रहा।
वहीं, जब मामले की जानकारी हुई तो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा पैसे देने पहुंचे और चाय वाले को भुगतान किया। नरेंद्र सलूजा के पहुंचते ही कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव भी वहां पहुंचे, लेकिन तब तक तो भाजपा ने पूरा खेला कर दिया था। कुछ कांग्रेस नेता तो यहां तक कह दिया था कि हमने चाय ऑनलाइन ऑर्डर किया था। लेकिन नरेंद्र सलूजा के आने के बाद सब कुछ साफ हो गया। फिर क्या था बचाव करने के लिए नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा वालों ने सिर्फ अपने चाय के पैसे दिए हैं।

Facebook



