Indore Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर सीट से कांग्रेस किसे देगी अपना समर्थन? दिग्गज नेताओं ने काफी मंथन के बाद निकाला भाजपा के शंकर लालवानी का तोड़
Indore Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर सीट से कांग्रेस किसे देगी अपना समर्थन? दिग्गज नेताओं ने काफी मंथन के बाद निकाला भाजपा के शंकर लालवानी का तोड़
Congress Star Pracharak List
इंदौर: Indore Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी रण में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं, कुछ देर बाद ही अक्षय कांति बम ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। अक्षय कांति का नामांकन वापसी में कांग्रेस में बम से कम नहीं था, क्यों कि उनका नामांकन स्वीकार होने के बाद दो डमी उम्मीदवारों का नामांकन निर्वाचन आयोग की ओर से निरस्त कर दिया गया था। वहीं, अब कांग्रेस के पास उम्मीदवार का संकट आ गया है। पार्टी से सोच रही है कि किसे चुनावी मैदान में उतारा जाए? दूसरी ओर चिंता की बात ये भी है कि कहीं सूरत लोकसभा सीट जैसी स्थिति इंदौर में भी न बन जाए। तो चलिए समझते हैं कि इंदौर सीट के लिए अब कांग्रेस के पास क्या विकल्प बचा है।
Indore Lok Sabha Chunav 2024 मिली जानकारी के अनुसार इंदौर सीट पर अचानक आई संकट के बाद अब पार्टी के बड़े नेता मंथन में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर सीट से अब किसे समर्थन दिया जाए इस विषय पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मंथन के बाद ये तय किया है कि निर्दलीय उम्मीदवार का पार्टी समर्थन करेगी। वहीं, इस फैसले के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारों की सूची मंगवाई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस किसे अपना समर्थन देती है।
अक्षय कांति के नाम वापिस लेने के बाद अब इंदौर सीट पर भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी एक सामने 22 उम्मीदवार शेष रह जाएंगे। इनमें भाजपा के विपक्ष के तौर पर प्रमुख रूप से बसपा के प्रत्याशी संजय सोलंकी हैं। बता दें कि खजुराहो सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद पार्टी ने यहां से बसपा उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।

Facebook



