‘जेल हमारा सुसराल… और हथकड़ी हमारा जेवर’, थाने के अंदर अपराधियों ने बनाई Reel, देखें वीडियो
Criminals made reel inside the police station in Indore 'जेल हमारा सुसराल... और हथकड़ी हमारा जेवर', थाने के अंदर अपराधियों ने बनाई Reel
Criminals made reel inside the police station in Indore इंदौर। शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश इंदौर पुलिस को खुली चुनोती देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो अन्नपूर्णा थाने का बताया जा रहा है। वहीं, अन्नपूर्णा थाने में हवालात के बाहर बैठे बदमाशों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।
READ MORE: परिवार का सामाजिक बहिष्कार.. गांव में हुक्कापानी किया बंद, जानिए किस गुनाह की मिली सजा
इस वीडियो में बदमाशों द्वारा कहा जा रहा है कि ‘कोई बात नहीं… जेल हमारा सुसराल… मौत हमारी महबूबा.. हथकड़ी हमारा जेवर.. वीडियो बनाकर कुछ ऐसा ही वॉयसअवर कर वीडियो में डाला गया है। बाद मे इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया गया है। वहीं, एडिश्नल डीसीपी अभिनव विश्कर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश है, जो कि थाने के अंदर ही बैठ कर वीडियो बनाया है।
READ MORE: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, झीरम घाटी हमले में शामिल तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने इन आरोपियों में से तीन आरोपीयो को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है कि यह वीडियो कब का है। इसकी जांच की जा रही है साथ ही वीडियो डालने वाले बदमाशों पर प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से रवि सिसौदिया की रिपोर्ट

Facebook



