नाइट कल्चर में शराबखोरो का हंगामा, देर रात ट्रॉन्स पब के बाहर ऐसा काम करते नजर आए युवक, वीडियो हुआ वायरल

Indore's Trans Pub fight video नाइट कल्चर में शरबखोरो का हंगामा, ट्रॉन्स पब के बाहर युवकों ने मचाया उत्पात

नाइट कल्चर में शराबखोरो का हंगामा, देर रात ट्रॉन्स पब के बाहर ऐसा काम करते नजर आए युवक, वीडियो हुआ वायरल

Indore's Trans Pub fight video

Modified Date: August 10, 2023 / 12:09 pm IST
Published Date: August 10, 2023 11:49 am IST

Indore’s Trans Pub fight video: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जब से नाइट कल्चर चालू हुआ है तब से रोजाना रहीसजादों के हंगामे के मामले सामने आ रहे है। एक बार फिर विजय नगर थाना इलाके से शराबखोरों के हंगामा करने की वीडियो सामने आया है। देर रात ट्रॉन्स पब के बाहर कुछ युवकों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक 2 पक्षों के बीच मामूली सी बात पर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद ये मामला बढ़ता ही गई।

Indore’s Trans Pub fight video: देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले। इस दौरान समय पर पब बंद कराने वाली पुलिस भी नदारद दिखी। जिसके चलते कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस घटना का वीडियो किसीने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में कुछ युवक जमकर हंगामा करते दिखाई दे रहें है।

 

 ⁠

 

ये भी पढ़ें- “सामान्य जाति के लोग आदिवासी लड़कियों को बहका रहें”, पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान

ये भी पढ़ें- बस तीन महीने की लाडली बहना योजना, जानें पीसीसी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...