“सामान्य जाति के लोग आदिवासी लड़कियों को बहका रहें”, पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान

General caste people keep seducing tribal girls पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी का बयान, सामान्य वर्ग के लोगों को लेकर दिया विवादित बयान

  •  
  • Publish Date - August 10, 2023 / 11:07 AM IST,
    Updated On - August 10, 2023 / 11:08 AM IST

General caste people keep seducing tribal girls

General caste people keep seducing tribal girls: पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टियां हर वर्ग को साधने की कोशिश में जुटी हुई है। पार्टियों का मेन फोकस आदिवासियों पर है। बीते दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। लेकिन इसी बीच मरवाही से पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी का विवादित बयान सामने आया है।

General caste people keep seducing tribal girls: पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी का कहना है कि सामान्य जाति के लोग आदिवासी लड़कियों को बहका रहें है। वे आदिवासियों से शादी कर लेते हैं, उनको सरपंच बनाते हैं, यह अच्छी बात नहीं है। हमारे यहां से 12 लड़कियां ऐसे ही सरपंच बनी है। सामान्य लोग हमारी बहन- बेटियों को रख लेते हैं। इसके बाद उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि मेरी समाज से अपील है कि अपने बच्चों को संभाल कर रखें।

ये भी पढ़ें- बस तीन महीने की लाडली बहना योजना, जानें पीसीसी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई राहत में 5% की हुई वृद्धि, अगस्त में ही बढ़कर खाते में आएगी पेंशन,जानें किसे मिलेगा लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें