Ruckus in Pub: देर रात पब में बवाल, सेना के जवानों ने की जमकर तोड़फोड़, जानिए किस बात को लेकर दारू का अड्डा बना जंग का मैदान
Ruckus in Pub: देर रात पब में बवाल, सेना के जवानों ने की जमकर तोड़फोड़, जानिए किस बात को लेकर दारू का अड्डा बना जंग का मैदान: Fighting in Pub Between Army Jawans
इंदौरः Ruckus in Pub यहां देर रात होने वाली पार्टी के बाद बवाल का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी शहर के पब और बार में आए दिन मारपीट के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला कल भी सामने आया, जब शराक के नशे में धुत होकर आर्मी जवानों ने जमकर उत्पात मचाया। फिलहाल पुलिस ने सूचना के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Ruckus in Pub मिली जानकारी के अनुसार मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहां जन्मदिन की पार्टी के दौरान के विवाद हो गया। इस दौरान आर्मी के एक जवान से धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद तो जैसे बवाल ही मच गया। पब में तोड़फोड़ होने लगी। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया, लेकिन तब तक पब की शक्ल ही बदल चुकी थी। फिलहाल पुलिस तोड़फोड़ करने वालों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब देर रात पब में तमाशा हुआ है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कई बार तो नशे में धुत युवतियों को मारपीट करते देखा गया है। इतना नहीं कई बार बीच सड़क पर भी मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं।

Facebook



