Indore Chemical Factory Fire News| Photo Credit: IBC24 File Image
Indore Chemical Factory Fire News: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सांवेर रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। यह पूरी घटना बाणगंगा थाना इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। एतिहात के तौर पर पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
पुलिस के मुताबिक, जिस इलाके में आग लगी, वहां आसपास कई केमिकल और अन्य सामान बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियां हैं। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के फैलने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझाने के लिए नगर निगम ने फैक्ट्री का शेड तोड़ने के लिए जेसीबी भी मंगाई है। खबर पर अपडेट जारी है…