Home » Madhya Pradesh » Gujarat Factory Blast Update: Major action in Gujarat firecracker factory explosion
Gujarat Factory Blast Update: गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई, 22 मौतों के आरोपी मुख्य ठेकेदार हरीश मेघवानी गिरफ्तार, मजदूरों को अवैध फैक्ट्री में दिलवाया था काम
गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई...Gujarat Factory Blast Update: Major action in Gujarat firecracker factory explosion
Publish Date - April 8, 2025 / 01:28 PM IST,
Updated On - April 8, 2025 / 01:28 PM IST
arat Factory Blast Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई,
22 मौतों के आरोपी मुख्य ठेकेदार हरीश मेघवानी गिरफ्तार,
मजदूरों को अवैध फैक्ट्री में दिलवाता था काम,
इंदौर: Gujarat Factory Blast Update: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में 1 अप्रैल को हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य ठेकेदार हरीश रामचंद्र मेघवानी को इंदौर के ट्रेजर टाउनशिप से गुजरात पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
Gujarat Factory Blast Update: गौरतलब है कि इस दर्दनाक हादसे में 22 मजदूरों की मौत हुई थी जिनमें से सभी मध्य प्रदेश के निवासी थे। हरीश मेघवानी पर इन मजदूरों को मध्य प्रदेश से गुजरात ले जाकर अवैध फैक्ट्री में काम दिलवाने का आरोप है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। गुजरात पुलिस इस मामले में पहले ही फैक्ट्री मालिक दीपक मोहनाणी और उसके पिता खूबचंद मोहनाणी को गिरफ्तार कर चुकी है। अब मुख्य ठेकेदार की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच और तेज होने की उम्मीद है।
Gujarat Factory Blast Update: पुलिस के मुताबिक आरोपी को ट्रेस करने के लिए तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय नेटवर्क की मदद ली गई। आखिरकार इंदौर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जल्द ही गुजरात ले जाकर आगे की पूछताछ और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गुजरात विस्फोट में कितने लोगों की मौत हुई और यह कब हुआ था?
गुजरात विस्फोट 1 अप्रैल 2025 को हुआ था, जिसमें कुल 22 मजदूरों की मौत हो गई थी। यह घटना बनासकांठा जिले के डीसा क्षेत्र की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुई।
हरीश मेघवानी कौन है और उसकी गिरफ्तारी कैसे हुई?
हरीश मेघवानी इस मामले का मुख्य ठेकेदार है, जिस पर मजदूरों को अवैध पटाखा फैक्ट्री में काम दिलवाने का आरोप है। ठेकेदार गिरफ्तार होने के बाद उसे गुजरात ले जाया जा रहा है।
क्या फैक्ट्री मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है?
जी हाँ, गुजरात विस्फोट मामले में फैक्ट्री मालिक दीपक मोहनाणी और उनके पिता खूबचंद मोहनाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या यह पटाखा फैक्ट्री वैध थी?
नहीं, यह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री थी, जिसमें बिना सुरक्षा इंतजामों के मजदूरों से काम कराया जा रहा था। यही लापरवाही इस भयंकर हादसे का कारण बनी।
आगे इस केस में क्या कार्रवाई की जाएगी?
अब जब ठेकेदार गिरफ्तार हो चुका है, तो गुजरात पुलिस द्वारा पूछताछ और चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी, ताकि सभी दोषियों को सज़ा मिल सके।