हॉस्टल में रहने वाले छात्र बाहर से नहीं मंगवा पाएंगे खाना, केवल एक दिन ही मिलेगी छूट

Indore DAVV hostel mess new rule: हॉस्टल में रहने वाले छात्र बाहर से नहीं मंगवा पाएंगे खाना, केवल एक दिन ही मिलेगी छूट

हॉस्टल में रहने वाले छात्र बाहर से नहीं मंगवा पाएंगे खाना, केवल एक दिन ही मिलेगी छूट

Indore DAVV hostel mess new rule

Modified Date: August 8, 2023 / 01:14 pm IST
Published Date: August 8, 2023 12:03 pm IST

निहारिका शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाले छात्र- छात्राएं अब न तो बाहर से खाना मंगवा सकेंगे और न होटल में जाकर भोजन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए छात्रावास के विद्यार्थियों को मेस में भोजन करना अनिवार्य कर दिया है। ये नियम 2023-24 सत्र से सारे होस्टल में लागू किए गए हैं। भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए एक समिति भी बनाई है। यहां तक कि विद्यार्थियों से फीडबैक भी लिया जाएगा। सिर्फ रविवार को छात्रों को बाहर खाने की छूट दी जाएगी।

Read More:  मुस्लिम और ईसाई धर्म के व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित, पंचायत ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान 

छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी कई बार दूषित खाने और भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत की है। बीते साल छात्र संगठन ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है। गर्ल्स और बायज छात्रावास में खाने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है, जिसमें विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से मेस में सुबह-शाम भोजना करना होगा। नई नियमानुसार विद्यार्थी बाहर से छात्रावास में खाना नहीं मंगवा सकेंगे। छात्रावास व निजी मेस में खाने की अनुमति भी नहीं होगी। छात्रावास में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेस में भोजन करना होगा। इसके लिए सत्र शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को लिखकर देना होगा।

Read More: शिवालय के लिए ओंकारेश्वर से अयोध्या जाएगा शिवलिंग, विधि–विधान से पूजन के बाद शुरू हुई यात्रा 

गौरतलब है कि विद्यार्थियों को मेस में भोजन करना अनिवार्य होगा। बाहर से खाना बुलवाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। विद्यार्थी टिफिन भी नहीं लगा सकेंगे। मेस के भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्य समिति बनाई है, जो कभी भी मेस का निरीक्षण कर सकती है। खाने की गुणवत्ता पर विद्यार्थियों को हर महीने फीडबैक फार्म भरकर देना होगा। शिकायत मिलने पर मेस संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। विवि ने छात्रावासों में नए सिरे से मेस व्यवस्था की जाएगी। छात्रावासों में मेस संचालक बदल दिए हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में