India vs South Africa T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, एक बार फिर बरसेगा ‘सुर्या’ का कहर, ये है रोहित की प्लानिंग

India vs South Africa 3rd T20: भारत-दक्षिण अफ्रिका के बीच मुकाबला आज, एक बार फिर बरसेगा 'सुर्या' का कहर, ये है रोहित की प्लानिंग

India vs South Africa T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, एक बार फिर बरसेगा ‘सुर्या’ का कहर, ये है रोहित की प्लानिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: October 4, 2022 10:27 am IST

India vs South Africa 3rd T20: इंदौर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। इस टी-20 मैच के लिए इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। दोनो टीमें सोमवार शाम को इंदौर पहुंच चुकीं है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इंदौर में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच होने जा रहा है। बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में खेला गया था, जिसे भारत ने 16 रनों से जीत लिया था। अब क्रिकेट प्रेमी इंदौर के मुकाबले में भी भारतीयों की बड़ी जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- World Teachers’ Day: दुनिया 5 अक्टूबर को मनाती है टीचर्स डे, जानें क्या है एक महीने बाद टीचर्स डे मनाने के पीछे की वजह

मैच जीतने पर मिलेगा क्लीन स्वीप

India vs South Africa 3rd T20: लंबे अंतराल के बाद होने वाले इस मैच के लिए क्रिकेटप्रेमियों में भी उत्साह है। इंदौर के क्रिकेट प्रेमी भारतीय बल्लेबाजों की धुआंधार पारी को देखना चाहते हैं। इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों को निराश करने वाली खबर है कि तीसरे टी20 में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है। अब यदि भारतीय टीम इंदौर में होने वाला तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। यदि ऐसा होता है, तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली यह अच्छी बात रहेगी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...