Indore News: कांग्रेस नेता के नाम पर हो रहा था ये घिनौना काम! स्क्रीनशॉट देख हर कोई रह गया हक्का बक्का

इंदौर में साइबर ठगों ने कांग्रेस नेता अमित पटेल की फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक्सीडेंट का बहाना देते हुए पैसों की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है।

Indore News: कांग्रेस नेता के नाम पर हो रहा था ये घिनौना काम! स्क्रीनशॉट देख हर कोई रह गया हक्का बक्का

Indore News/Image Source: AI Generated

Modified Date: December 3, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: December 3, 2025 11:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता की फोटो से फर्जी प्रोफाइल बनाई गई
  • एक्सीडेंट ड्रामा कर पैसों की उगाही की कोशिश
  • पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Indore News इंदौर : प्रदेश में साइबर ठग हर रोज नए हथकंडों से लोगों को निशाना बनाकर उनसे पैसे ऐंठने की फिराक में रहते हैं। अलग-अलग तरीकों से ये हर रोज लाखों की ठगी को अंजाम देते हैं। ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। कांग्रेस नेता अमित पटेल की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे थे। मामले की पोल तब खुली जब परिजनों ने स्क्रीनशॉट शेयर कर अमित को सूचना दी। फिलहाल घटना की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है।

एक्सीडेंट का बहाना बनाकर मांग रहा था पैसे
Indore News मिली जानकारी के अनुसार, यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित पटेल की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर सतीश चौधरी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई गई। ठगों ने अमित के परिजनों से पैसों की उगाही शुरू कर दी। उगाही के लिए एक्सीडेंट का ड्रामा कर स्ट्रेचर पर लेटे अज्ञात घायल व्यक्ति की फर्जी फोटो भेजकर 8 हजार रुपये की तत्काल मदद मांगने की कोशिश की। इसके बाद परिजनों ने लगातार अमित को फोटो भेजा और सब एक ही सवाल पूछने लगे आखिर इतने पैसे चाहिए क्यों?

Indore News अमित स्क्रीनशॉट देखकर खुद भी चौंक गया, उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर सार्वजनिक चेतावनी जारी की कोई भी पैसे उनके नाम पर किसी को न दे। फिलहाल पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।