Indore Drug Smuggling: राजस्थान से सस्ती MD लाकर MP में फैला रहे थे नशे का जाल, खुद भी थे लती… 80 लाख की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान से सस्ती MD लाकर MP में फैला रहे थे नशे का जाल, खुद भी थे लती...Indore Drug Smuggling: They were spreading the drug network in MP

Edited By :   |  

Reported By: Ravi Sisodiya

Modified Date: June 15, 2025 / 08:10 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 8:10 pm IST
Indore Drug Smuggling: राजस्थान से सस्ती MD लाकर MP में फैला रहे थे नशे का जाल, खुद भी थे लती… 80 लाख की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
  • इंदौर में MD ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़,
  • MD ड्रग्स तस्करी के 5 आरोपी गिरफ्तार,
  • जप्त MD ड्रग्स की कुल कीमत 80 लाख रुपए,

इंदौर: Indore Drug Smuggling: शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान से सस्ते दामों पर MD ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की फिराक में थे।

Read More : Balrampur Rape Case: पहले युवती के साथ की हैवानियत… फिर 5 साल तक की मौज, अब रेप और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Indore Drug Smuggling: दोनों कार्रवाइयों में कुल 71.38 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक मारुति डिजायर कार और एक होंडा मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई गई है। क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक संदिग्ध हालत में ड्रग्स लेकर घूम रहे हैं।

Read More : NIA Raid in Bhopal: राजधानी में HUT का नेटवर्क एक्टिव, मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद NIA की छापेमारी, कई डिवाइस जब्त

Indore Drug Smuggling: सूचना पर पुलिस टीम ने MR10 ब्रिज के नीचे घेराबंदी की और एक मारुति डिजायर कार को रोककर उसमें सवार चार युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान 57.35 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।गिरफ्तार आरोपी मे मोहम्मद सोहेल मोहम्मद अजगर मोहम्मद फैजा, शाकिब शेख वही दूसरी कार्रवाई में आरोपी हैदर अली को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे खुद भी नशे के आदि हैं और राजस्थान से सस्ती दरों पर ड्रग्स लाकर इंदौर में युवाओं को सप्लाई करने की योजना बना रहे थे ।

इंदौर में "MD ड्रग्स तस्करी" कैसे पकड़ी गई?

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक संदिग्ध हालत में ड्रग्स लेकर घूम रहे हैं। इसी आधार पर MR10 ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर पांच आरोपियों को पकड़ा गया और उनके पास से 71.38 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई।

"MD ड्रग्स तस्करी" के आरोप में कौन-कौन पकड़े गए हैं?

पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद अजगर, मोहम्मद फैजा, शाकिब शेख और हैदर अली शामिल हैं। सभी राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की फिराक में थे।

"MD ड्रग्स तस्करी" में जब्त ड्रग्स की कीमत कितनी है?

पुलिस द्वारा जब्त की गई 71.38 ग्राम एमडी ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

इंदौर पुलिस "MD ड्रग्स तस्करी" को रोकने के लिए क्या कर रही है?

पुलिस लगातार गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी, तलाशी अभियान और सतत पूछताछ कर रही है ताकि शहर में ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म किया जा सके।

"MD ड्रग्स तस्करी" के पीछे मुख्य स्रोत कौन-सा राज्य है?

अभी की जांच के अनुसार, पकड़े गए आरोपी राजस्थान से सस्ती दरों पर एमडी ड्रग्स खरीदकर इंदौर में बेचने की योजना बना रहे थे।