Indore Drug Smuggling: राजस्थान से सस्ती MD लाकर MP में फैला रहे थे नशे का जाल, खुद भी थे लती… 80 लाख की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान से सस्ती MD लाकर MP में फैला रहे थे नशे का जाल, खुद भी थे लती...Indore Drug Smuggling: They were spreading the drug network in MP
Indore Drug Smuggling | image Source | IBC24
- इंदौर में MD ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़,
- MD ड्रग्स तस्करी के 5 आरोपी गिरफ्तार,
- जप्त MD ड्रग्स की कुल कीमत 80 लाख रुपए,
इंदौर: Indore Drug Smuggling: शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान से सस्ते दामों पर MD ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की फिराक में थे।
Indore Drug Smuggling: दोनों कार्रवाइयों में कुल 71.38 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक मारुति डिजायर कार और एक होंडा मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई गई है। क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक संदिग्ध हालत में ड्रग्स लेकर घूम रहे हैं।
Indore Drug Smuggling: सूचना पर पुलिस टीम ने MR10 ब्रिज के नीचे घेराबंदी की और एक मारुति डिजायर कार को रोककर उसमें सवार चार युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान 57.35 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।गिरफ्तार आरोपी मे मोहम्मद सोहेल मोहम्मद अजगर मोहम्मद फैजा, शाकिब शेख वही दूसरी कार्रवाई में आरोपी हैदर अली को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे खुद भी नशे के आदि हैं और राजस्थान से सस्ती दरों पर ड्रग्स लाकर इंदौर में युवाओं को सप्लाई करने की योजना बना रहे थे ।

Facebook



