Indore Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, परिवार की नार्को टेस्ट की मांग, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई के लिए तैयार

Indore Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, परिवार की नार्को टेस्ट की मांग, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई के लिए तैयार

Indore Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, परिवार की नार्को टेस्ट की मांग, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई के लिए तैयार

Indore Murder Case | Image Source | IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: July 7, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: July 7, 2025 3:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में नार्को टेस्ट की मांग,
  • हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचेगा मामला,
  • परिवार ने तेज की कानूनी लड़ाई,

इंदौर: Indore Murder Case:  बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब पीड़ित परिवार ने कानूनी लड़ाई तेज कर दी है। राजा रघुवंशी के परिवार ने इस मामले में तीन वकीलों की नियुक्ति की है और आरोपियों सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर अब हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने की तैयारी कर ली है।

Read More : Korba News: कोरबा में बाढ़ का कहर, खेत में फंसे 17 जानें… रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया

Indore Murder Case:  परिवार ने सबसे पहले शिलांग हाईकोर्ट में अपील दायर कर नार्को टेस्ट की अनुमति मांगने की योजना बनाई है। यदि यहाँ से भी उन्हें राहत नहीं मिलती है, तो परिवार ने दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की भी तैयारी कर ली है। सुप्रीम कोर्ट के लिए दो वकील नियुक्त किए जा चुके हैं। परिवार का कहना है कि सोनम और राज की भूमिका इस हत्याकांड में संदिग्ध है और सच्चाई सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट आवश्यक है।

 ⁠

Read More : Korba News: बारिश में डूबी सड़कें, उफान पर लोगों का गुस्सा! ग्रामीणों ने रोका डिप्टी सीएम और मंत्री का काफिला

Indore Murder Case:  परिवार का आरोप है कि यह हत्याकांड कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश है, जिसे समझे बिना न्याय नहीं मिल सकता। राजा रघुवंशी की हत्या ने न सिर्फ इंदौर, बल्कि पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। अब यह मामला कानूनी लड़ाई के एक नए मोड़ पर पहुंच गया है और आने वाले दिनों में इसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।