Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: एरोड्रम थाना क्षेत्र के अहिल्या नगर से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 वर्षीय वेदांत त्रिवेदी नाम के नौवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के इस कदम से परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है। घटना रविवार देर रात की है।
Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Indore News: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक वेदांत त्रिवेदी अहिल्या नगर में अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसके पिता राजेश त्रिवेदी नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं। रविवार रात जब वे पूजन सामग्री लेकर घर लौटे तो उन्होंने बेटे को कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया। वे तुरंत बेटे को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एरोड्रम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Indore News: प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।पुलिस परिवार के सदस्यों और परिचितों से पूछताछ कर रही है। एरोड्रम पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट स्थिति सामने आ सकेगी। वहीं परिजन भी गहरे सदमे में हैं और घटना के पीछे की वजह समझ नहीं पा रहे हैं।फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।