Indore News: निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी कॉलोनी में बड़ा हादसा, दीवार गिरी और 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, नाबालिग गंभीर रूप से घायल
Indore News: निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी कॉलोनी में बड़ा हादसा, दीवार गिरी और 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, नाबालिग गंभीर रूप से घायल
Indore News/Image Source: IBC24
- इंदौर में बड़ा हादसा.
- दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत,
- नाबालिग गंभीर,
इंदौर: Indore News: इंदौर के बिजलपुर इलाके में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी कॉलोनी में बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को यहां एक दीवार अचानक गिर गई जिसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर बिल्डर्स कितने जिम्मेदार हैं।
Read More : “एक कमरे में थे 1100 वोटर…”, वोटर लिस्ट धांधली पर BJP सांसद का सनसनीखेज खुलासा, वायरल हुआ वीडियो
Indore News: सूत्रों के मुताबिक, कॉलोनी में बन रहे टैंक में टाइल्स लगाने का काम होना था। मजदूर तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। निर्माण में इतनी लापरवाही बरती गई थी कि गिरने के बाद भी दीवार के हिस्से लगातार टूटते रहे। मृतक मजदूरों की पहचान गौतम राठौर, रामेश्वर और टीटू के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम सोहन बताया गया है। सभी इंदौर के ही रहने वाले थे।
Indore News: घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद आईबीसी24 की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर दीवार को इंजीनियरिंग मानकों के मुताबिक बनाया जाता तो यह हादसा टल सकता था। लापरवाही की कीमत तीन मजदूरों ने अपनी जान देकर चुकाई जबकि एक नाबालिग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

Facebook



