Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: रक्षाबंधन त्यौहार के लिए देशभर में दुकाने सज चुकी है और जमकर राखीं और मिठाई की खरीदारी शुरू हो गयी है। ऐसे में मिलावटी मिठाई बेचने की आशंका के चलते खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 480 किलो मिल्क केक और 40 किलो मावा जब्त किया है। यह मिठाइयां देवास से इंदौर लाई जा रही थीं और इन्हें सस्ते दामों पर शहर में बेचने की योजना थी।
Read More : ‘जब तक मैं न चाहू तुम मुझे हरा नहीं सकते’, ममता बनर्जी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कह दी ये बड़ी बात
सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और मिठाई की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए सामान को जब्त कर लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मिठाइयों की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत हुई जिससे यह अंदेशा है कि इन उत्पादों में मिलावट हो सकती है।
Read More : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल
खाद्य विभाग ने जब्त किए गए मावा और मिल्क केक के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत विभाग की टीम ने इंदौर शहर की कई अन्य मिठाई दुकानों पर भी छापे मारे और कुल 25 सैंपल एकत्र किए हैं। यह कार्रवाई आगामी रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए की जा रही है ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।