Indore News: बच्चों की तस्करी करने वाली गैंग पकड़ाई! पुलिस ने ग्राहक बनकर ऐसे रची साजिश, 6 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार

Indore News: बच्चों की तस्करी करने वाली गैंग पकड़ाई! पुलिस ने ग्राहक बनकर ऐसे रची साजिश, 6 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 11:57 AM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 11:57 AM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बच्चों को बेचने वाली गैंग का भंडाफोड़,
  • 6 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार,
  • पुलिस ने ग्राहक बनकर किया खुलासा,

इंदौर: Indore News: इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बच्चों को बेचने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 महिलाओं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से बच्चों को बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने ग्राहक बनकर दबिश दी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Read More : महिला ने दिव्यांग पति का उड़ाया मजाक, इंटरनेट पर वायरल हुआ शर्मनाक रील, लोग बोले- पति-पत्नी का रिश्ता और…

Indore News: दरअसल इंदौर के रावजी बाजार थाना पुलिस ने नकली शादी के एक मामले में कुछ लोगों को पकड़ा था। इन लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि गैंग के कुछ लोग बच्चों को बेचने का भी प्रयास कर रहे हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं जो बच्चों को बेचने का काम कर रहे थे। गैंग के लोग संभ्रांत परिवारों को लाखों रुपये में बच्चों को बेचने का सौदा तय करते थे। आरोपियों की गतिविधियाँ सुनियोजित और संगठित तरीके से चल रही थीं।

Read More : मैं मरने जा रहा हूं, बच्ची को अपना लेना”, तालाब किनारे मिली डेढ़ साल की मासूम, साथ में मिली हैरान कर देने वाली चिट्ठी

Indore News: इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर इन आरोपियों से संपर्क किया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी इंदौर और उज्जैन के रहने वाले हैं। पुलिस को संदेह है कि कई परिवार भी इस गिरोह से बच्चे खरीद चुके हैं। फिलहाल एक महिला और एक बच्चे की गिरफ्तारी की पुष्टि होना बाकी है। पुलिस आरोपियों से यह पूछताछ कर रही है कि ये लोग बच्चे कहाँ से लाते थे और अब तक किन लोगों को ये बच्चे बेच चुके हैं।

"इंदौर में बच्चों की बिक्री" का मामला क्या है?

"इंदौर में बच्चों की बिक्री" का मामला एक संगठित गिरोह से जुड़ा है जो लाखों रुपये में बच्चों को बेचने का काम कर रहा था।

"रावजी बाजार थाना पुलिस" ने कितने लोगों को पकड़ा है?

"रावजी बाजार थाना पुलिस" ने अब तक 6 महिलाएं और 3 पुरुष, कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या "बच्चा बेचने वाले गिरोह" के ग्राहक भी पकड़े गए हैं?

फिलहाल पुलिस को संदेह है कि कई परिवार इनसे बच्चे खरीद चुके हैं, लेकिन ग्राहकों की पुष्टि जांच के बाद होगी।

"बच्चों को कहां से लाया जाता था" इसकी जानकारी मिली है?

इस सवाल की जांच अभी जारी है। "बच्चों को कहां से लाया जाता था" – इस पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

क्या "गिरोह उज्जैन से भी जुड़ा हुआ है"?

हां, "गिरोह उज्जैन और इंदौर दोनों जगहों से सक्रिय रूप से संचालित हो रहा था, ऐसा पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है।