Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बच्चों को बेचने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 महिलाओं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से बच्चों को बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने ग्राहक बनकर दबिश दी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
Read More : महिला ने दिव्यांग पति का उड़ाया मजाक, इंटरनेट पर वायरल हुआ शर्मनाक रील, लोग बोले- पति-पत्नी का रिश्ता और…
Indore News: दरअसल इंदौर के रावजी बाजार थाना पुलिस ने नकली शादी के एक मामले में कुछ लोगों को पकड़ा था। इन लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि गैंग के कुछ लोग बच्चों को बेचने का भी प्रयास कर रहे हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं जो बच्चों को बेचने का काम कर रहे थे। गैंग के लोग संभ्रांत परिवारों को लाखों रुपये में बच्चों को बेचने का सौदा तय करते थे। आरोपियों की गतिविधियाँ सुनियोजित और संगठित तरीके से चल रही थीं।
Indore News: इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर इन आरोपियों से संपर्क किया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी इंदौर और उज्जैन के रहने वाले हैं। पुलिस को संदेह है कि कई परिवार भी इस गिरोह से बच्चे खरीद चुके हैं। फिलहाल एक महिला और एक बच्चे की गिरफ्तारी की पुष्टि होना बाकी है। पुलिस आरोपियों से यह पूछताछ कर रही है कि ये लोग बच्चे कहाँ से लाते थे और अब तक किन लोगों को ये बच्चे बेच चुके हैं।