Indore News: मुक्तिधाम में अस्थियों के पास मिले अंडे-शराब-सिगरेट, परिजनों ने जताया तांत्रिक क्रिया का शक, CCTV भी दो दिन से बंद
Indore News: मुक्तिधाम में अस्थियों के पास मिले अंडे-शराब-सिगरेट, परिजनों ने जताया तांत्रिक क्रिया का शक, CCTV भी दो दिन से बंद
Indore News/Image Source: IBC24
- रामबाग मुक्तिधाम में सनसनीखेज घटना,
- अस्थियों के पास मिले अंडे, शराब और सिगरेट,
- परिजनों ने जताई तांत्रिक क्रिया की आशंका,
इंदौर: Indore News: इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जैन समाज से जुड़े एक परिवार ने बीते दिन अपने स्वजन का अंतिम संस्कार इसी मुक्तिधाम में किया था। लेकिन जब आज परिजन अस्थियां लेने पहुंचे तो वहां का नज़ारा देखकर वे स्तब्ध रह गए।
Indore News: परिजनों ने देखा कि पार्थिव देह की अस्थियों के पास अंडे, शराब की बोतलें और सिगरेट रखी हुई थीं। इससे आहत परिवार ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह तांत्रिक क्रिया का मामला हो सकता है। इतना ही नहीं परिजनों ने यह भी दावा किया है कि अस्थियों में से सिर की हड्डियां गायब हैं। घटना की जानकारी मिलते ही IBC24 की टीम मौके पर पहुंची और रामबाग मुक्तिधाम में पड़ताल की। वहां मौजूद चौकीदार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मुक्तिधाम में दो चौकीदारों की हमेशा ड्यूटी रहती है लेकिन किसी ने भी घटना को होते हुए नहीं देखा।
Indore News: इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि मुक्तिधाम में लगे CCTV कैमरे पिछले दो दिनों से बंद हैं, जिससे इस रहस्यमय घटना का कोई वीडियो साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पाया है। घटना से दुखी और नाराज परिजनों ने इसे संवेदनाओं और धार्मिक आस्थाओं के साथ किया गया अमानवीय खिलवाड़ करार देते हुए प्रशासन से तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Facebook



