Gwalior Gangrape News: ब्यूटी पार्लर संचालिका से गैंगरेप, पुरुष मित्र ने दोस्त के साथ मिलकर लूट ली आबरू, फिर वीडियो बनाकर करने लगा ये काम

Gwalior Gangrape News: ब्यूटी पार्लर संचालिका से गैंगरेप, पुरुष मित्र ने दोस्त के साथ मिलकर लूट ली आबरू, फिर वीडियो बनाकर करने लगा ये काम

Gwalior Gangrape News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्यार का झांसा देकर गैंगरेप,
  • ब्यूटी पार्लर संचालिका से गैंगरेप,
  • महिला ने भिंड पुलिस से शिकायत की,

ग्वालियर: Gwalior Gangrape News: ग्वालियर में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का अंजाम इतना भयानक होगा भिंड कीं ब्यूटी पार्लर संचालिका को शायद इसका अंदाजा भी नहीं रहा होगा। सोशल मीडिया फ्रेंड उसे प्यार का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता रहा फिर कारोबार को बढ़ाने का सपना दिखा कर उसके साथ गैंगरेप कर फिर ब्लैकमेल की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के चुंगल से छूटने के बाद महिला ने भिंड पुलिस से शिकायत की। वही भिंड पुलिस ने मामला जीरो पर कायम कर केस डायरी को ग्वालियर महाराजपुरा थाना पुलिस को भेजी है।

Read More : फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाना पड़ा भारी, सरपंच, सचिव और पटवारी समेत 6 लोगों को 4-4 साल जेल और जुर्माने की सजा

Gwalior Gangrape News: दरअसल भिंड निवासी महिला की 5 महीने पहले भिंड मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर दोनों के बीच बातों का सिलसिला बढ़ा तो राज को मोबाइल नंबर दे दिया। नजदीकी बढ़ाने के लिए राज ने उसकी बस्ती में कमरा किराए पर ले लिया वहां अक्सर उससे मुलाकात होती थी। पीड़ित महिला ब्यूटी पार्लर चलती है। इसलिए राज ने इस कारोबार को बढ़ाने का सपना दिखाकर उसके साथ फरेब किया। ग्वालियर में कारोबार करने की बातों में आकर राज को उसने बाइक दिलवाई उसका डाउन पेमेंट 20 हजार 500 रुपया उसने भरा और जिसकी वहां किश्त भी चुका रही है।

Read More : धान-गेहूं के बाद अब मूंग खरीदी में घोटाला, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों की हेराफेरी, जांच शुरू

Gwalior Gangrape News: 15 जुलाई को राज और उसका फुफेरा भाई शिवम भिंड से उसकी गृहस्थी और ब्यूटी पार्लर का सामान भर कर ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर ले आए। यहां डीडी नगर में कमरा लेकर उसे रखा और रात को राज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छह दिन बाद राज और शिवम ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके वीडियो फोटो भी खींच लिए। महिला ने पति और ससुराल वालों को आप बीती बताकर किसी तरह वहशियों के शिकंजे से निकली और भिंड पुलिस से शिकायत की। भिंड पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की होने पर केस डायरी को महाराजपुरा थाना भेजा गया है। वही पुलिस केस डायरी पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Read More : ‘एक सप्ताह में मिलेंगे 6 नए डॉक्टर’, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जिला अस्पताल को 4 करोड़ 50 लाख की सौगात

Gwalior Gangrape News: ग्वालियर CSP रोबिन जैन ने बताया की भिंड कीं ब्यूटी पार्लर संचालिका को शायद इसका अंदाजा भी नहीं रहा होगा। सोशल मीडिया फ्रेंड उसे प्यार का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता रहा फिर कारोबार को बढ़ाने का सपना दिखा कर उसके साथ गैंगरेप कर फिर ब्लैकमेल की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के चुंगल से छूटने के बाद महिला ने भिंड पुलिस से शिकायत की। वही भिंड पुलिस ने मामला जीरो पर कायम कर केस डायरी को ग्वालियर महाराजपुरा थाना पुलिस को भेजी है।

ताजा खबर