Indore News: किसानों को मिलेगी करोड़ों के तहसील कार्यालय की सौगात, मंत्री करण सिंह वर्मा और मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे उद्घाटन
Indore News: किसानों को मिलेगी करोड़ों के तहसील कार्यालय की सौगात, मंत्री करण सिंह वर्मा और मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे उद्घाटन
Indore News
इंदौर। Indore News: इंदौर जिले के खुडेल तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खुडेल में अब नया तहसील कार्यालय प्रारंभ हो जाएगा। इस नवीन तहसील कार्यालय के भवन का आज सुबह 10 बजे प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण से किसानों को राजस्व संबंधित कार्यों के लिए इंदौर जाने की जरूरत नहीं होगी।
Indore News: बता दें कि इंदौर खुड़ेल के 49 गांव के किसानों को आज नए तहसील कार्यालय की सौगात मिलने जा रही है। 6.40 करोड़ की लागत से बने इस तहसील कार्यालय का आज राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। जहां एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, दो R.I सहित 15 पटवारी का स्टाफ रहेंगे। इसके बनने से किसानों वर्ग को काफी फायदा होगा। ग्रामीण इलाको के 49 गांव के किसानों को राजस्व संबंधित कार्यों के लिए अब इंदौर नहीं जाना होगा। इस तहसील कार्यालय के निर्माण से गांवों के 60 हजार से ज्यादा किसानों और रहवासियों को लाभ होगा।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



