Indore News: खेलते-खेलते नाले में बह गया मासूम राजवीर, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू, सुबह पुलिया के नीचे मिला शव
Indore News: खेलते-खेलते नाले में बह गया मासूम राजवीर, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू, सुबह पुलिया के नीचे मिला शव
Indore News/Image Source: IBC24
- इंदौर में तेज बारिश का कहर,
- 8 साल का मासूम नाले में बहा,
- सुबह पुलिया के नीचे मिला शव,
इंदौर: Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में देर रात हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अचानक बरसी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। इसी बीच मायाखेड़ी गांव का आठ वर्षीय मासूम राजवीर, पिता राजपाल मालवीय, हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान राजवीर नाले के पास खेलते हुए अचानक फिसलकर तेज बहाव में बह गया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर लसुड़िया थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की। भारी बारिश और तेज बहाव के बावजूद टीम ने रातभर सर्चिंग अभियान चलाया।
Indore News: कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सुबह नाले की पुलिया के नीचे से मासूम का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद गांव में मातम छा गया। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें

Facebook



