Indore News: पति से अलग रह रही महिला को झांसा, तांत्रिक और उसके साथी करना चाहते थे ये कांड, बोली- पूजा छोड़ो और….
Indore News: पति से अलग रह रही महिला को झांसा, तांत्रिक और उसके साथी करना चाहते थे ये कांड, बोली- पूजा छोड़ो और....
Indore News/Image Source : IBC24
- इंदौर में धर्म परिवर्तन का दबाव,
- तांत्रिक समेत 3 पर केस दर्ज,
- खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
इंदौर: Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने एक महिला सहित तांत्रिक और उसके साथी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जिस घर में काम करती थी उसी घर की महिला ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।
दरअसल पति से अलग रह रही महिला की शिकायत पर खजराना थाने में बाबा शाहिद शेख, उसका साथी साहिल पठान और तबस्सुम बानो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का कहना है कि वह पति से अलग होने के बाद तबस्सुम बानो के घर काम कर रही थी। इसी दौरान तबस्सुम ने पीड़िता को झांसे में लिया और कहा कि एक बाबा शाहिद शेख हैं जो जादू-टोना कर सारी परेशानियों से छुटकारा दिला देंगे।
Indore News: पीड़िता को तबस्सुम ने बाबा शाहिद और उसके साथी साहिल पठान से भी मिलवाया। जब पीड़िता पर कोई असर नहीं हुआ तो उससे हिंदू पद्धति से पूजा-पाठ बंद करने को कहा गया और मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। बताया जा रहा है कि तबस्सुम बानो के पति एक निलंबित अधिकारी हैं। कुछ दिन पहले ही तबस्सुम बानो ने अपने पति पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। फिलहाल खजराना थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- नवरात्रि में 10 दिन तक मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह बंद, कलेक्टर ने जारी किया सख्त आदेश, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी सजा
- ‘जान बचानी है तो 15 लाख दो, वरना…’, डॉक्टर दंपत्ति को मिली ‘सुपारी’ वाली धमकी, व्हाट्सऐप पर आई ये खौफनाक मैसेज
- पत्नी चाहिए… शादी करवा दो सरकार! युवक ने अफसरों को दिया अनोखा ज्ञापन, आवेदन पढ़कर अधिकारी भी रह गए हैरान

Facebook



