Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के कुख्यात बदमाश सलमान लाला उर्फ शादाब की मौत के बाद परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे पकड़ने के दौरान तालाब में डुबोकर मार दिया। वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। सीहोर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया जा रहा है और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है।
Read More : 30 से अधिक कर्मचारी समय पर नहीं पहुँचे दफ्तर, कलेक्टर ने उठाया ये कड़ा कदम, अधिकारी भी रह गए दंग
Indore News: जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय सलमान लाला के खिलाफ इंदौर में अब तक 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। शुक्रवार देर रात वह अपने साथियों के साथ सीहोर बायपास क्षेत्र में पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना है कि जब आरोपी का पीछा किया गया तो सलमान तालाब में कूद गया, जहाँ उसकी डूबने से मौत हो गई।
Read More : साल में सिर्फ एक दिन खुलता है छत्तीसगढ़ का ये रहस्यमयी मंदिर, मन्नत मांगने उमड़ते हैं हजारों श्रद्धालु
Indore News: घटना के बाद मौके से 2 पिस्टल, कारतूस, चाकू और एक जीप बरामद की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सलमान लाला पर हत्या के प्रयास के 6 केस, अवैध हथियार रखने के 9 मामले और बलात्कार सहित दर्जनों संगीन अपराध दर्ज थे। 15 वर्ष की उम्र में उसने अपहरण और दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया था। उसके आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह इंदौर, भोपाल और आसपास के जिलों में खौफ का पर्याय बन चुका था।
Read More : बाजार से लौटते ही लापता हुआ था गंगाधर, 5 दिन बाद खेत में मिली लाश, हालत देख दहल उठे ग्रामीण
Indore News: सलमान लाला के साथियों में भी कई नाम पुलिस रिकॉर्ड में शामिल हैं। शुक्रवार रात पुलिस कार्रवाई के दौरान उसके तीन साथी सागर निवासी शाहनवाज, इंदौर निवासी आसिफ और सिराज मौके से पकड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में तीन डॉक्टरों की पैनल द्वारा किया जा रहा है और पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है जिससे पूरा सच सामने आएगा।