Indore News: पहले महिला को फँसाकर किया ये कांड, फिर इतने लाख रुपए में बेचा, अब पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
Indore News: पहले महिला को फँसाकर किया ये कांड, फिर इतने लाख रुपए में बेचा, अब पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
Indore News/Image Source: IBC24
- धोखे में फंसी महिला,
- इंदौर में 1.5 लाख में हुई बिक्री,
- गिरोह का पर्दाफाश,
इंदौर: Indore News: शहर में मानव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। राऊ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मुलाकात कर एक महिला और उसके साथी ने उसे अपने घर में डेढ़ महीने तक बंधक रखा और धोखे से डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी महिला, जो खाचरोद जेल में किसी अन्य मामले में बंद है, उसे इंदौर लाकर पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने पति से अलग रह रही थी और रिश्तेदारों से मिलने उज्जैन जा रही थी। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात मांगू बाई नामक महिला और उसके साथी दिनेश से हुई। दोनों ने उसे मदद का भरोसा दिलाकर अपने घर ले गए और करीब डेढ़ महीने तक वहीं रखा। इसके बाद उन्होंने उसे 1.5 लाख रुपए में बेच दिया। पीड़िता की बहन के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने आवाज पहचान कर पूरे मामले का सुराग लगाया। घटना के बाद से महिला लापता थी और परिवार महीनों से उसकी तलाश कर रहा था। गुमशुदगी की शिकायत राऊ थाना में दर्ज थी।
Indore News: पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर पीड़िता को मुक्त कराया और आरोपियों दिनेश और जितेंद्र को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि मांगू बाई और जितेंद्र पहले भी ऐसी गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं। वे जरूरतमंद या अलग रह रही महिलाओं को फुसलाकर अपने जाल में फंसाते और पैसे लेकर बेच देते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और गिरोह की मुख्य सदस्य मांगू बाई, जो खाचरोद जेल में बंद है, उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें
- ‘मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान’, विधानसभा भवन का उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताया लंबा समय
- पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का किया उद्घाटन, सभा को PM कर रहे है सम्बोधित, देखें लाइव
- पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम विष्णु देव साय कर रहे संबोधित, देखें लाइव

Facebook



