Indore Police Announcement: शहर में बदमाशों की अब खैर नहीं! पुलिस ने मुनादी कर किया ऐलान- अब डरने की जरूरत नहीं
शहर में बदमाशों की अब खैर नहीं...Indore Police Announcement: Now there is no mercy for the miscreants in the city! Police made
Indore Police Announcement | Image Source | IBC24
- इंदौर पुलिस की अनोखी मुहिम,
- अब बदमाशों के इलाकों में मुनादी,
- जनता को दिया जा रहा भरोसे का संदेश,
इंदौर: Indore Police Announcement: शहर में अपराध पर लगाम कसने के लिए इंदौर पुलिस ने अब एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है। लगातार अपराध में लिप्त बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए अब पुलिस खुद उनके इलाकों में जाकर मुनादी कर रही है और लोगों को यह संदेश दे रही है कि अब डरने की कोई जरूरत नहीं है। बदमाशों के आतंक को खत्म करने और आम नागरिकों में विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से इस मुहिम को खास तौर पर शुरू किया गया है।
Indore Police Announcement: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में भी थाना प्रभारी मनोज सेंधव अपनी टीम के साथ ऐसे इलाकों में जा रहे हैं जहाँ के बदमाश लगातार अपराधों में शामिल पाए गए हैं। पुलिस वहां लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर रही है कि जिन लोगों का अपराध में संलिप्तता पाई गई है,उन्हें अब जिलाबदर किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अब ऐसे बदमाशों से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
Indore Police Announcement: मुनादी के दौरान स्थानीय नागरिकों का भी पुलिस को भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग ताली बजाकर पुलिस की इस अनूठी पहल का स्वागत कर रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें सुरक्षा का अहसास हो रहा है और अब वे खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Facebook



