BJP MLA Hamir Singh Viral Video | Image Source | IBC24
सिवाना: BJP MLA Hamir Singh Viral Video: पूरे देश में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व और उत्साह का माहौल है। विभिन्न राज्यों और शहरों में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों ने इस अभियान का जोरदार स्वागत किया है। लेकिन इस बीच राजनीति का रंग भी चढ़ता नजर आ रहा है। नेताओं के विवादित बयान और जुबान फिसलने की घटनाएं लगातार सुर्खियों में हैं।
BJP MLA Hamir Singh Viral Video: ताजा मामला राजस्थान के सिवाना से सामने आया है जहां तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल का बयान विवाद का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विधायक हमीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा बयान देते नजर आ रहे हैं जिसने लोगों को चौंका दिया है।
BREAKING : BJP leader has made shocking claims regarding Pahalgam
“PM Narendra Modi destroyed the Sindoor of our mother and sisters thus Operation sindoor happened” 😭
Listen and share max pic.twitter.com/DoQxZQKypC
— Amock_ (@Amockx2022) May 25, 2025
Read More : Jabalpur Road Accident: नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत
BJP MLA Hamir Singh Viral Video: विधायक ने भाषण के दौरान कहा की ऑपरेशन सिंदूर क्यों करना पड़ा? प्रधानमंत्री ने माताओं का सिंदूर उखाड़ दिया इसलिए इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। उनका यह बयान सुनते ही वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। विरोधी दलों ने इस बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस बयान को लेकर बीजेपी नेता की आलोचना कर रहे हैं और कुछ इसे जुबान फिसलने की घटना बता रहे हैं।