MP News: डॉन को पकड़ना होगा आसान.. तैयार हुई बदमाशों की ‘डिजिटल कुंडली’, जानिए कैसे मिलेगी मदद

Indore police is making digital kundali of miscreants पुलिस विभाग ने अब बदमाशों की एक डिजिटल कुंडली तैयार कर ली है

MP News: डॉन को पकड़ना होगा आसान.. तैयार हुई बदमाशों की ‘डिजिटल कुंडली’, जानिए कैसे मिलेगी मदद

Indore police is making digital kundali of miscreants

Modified Date: July 29, 2023 / 03:35 pm IST
Published Date: July 29, 2023 3:34 pm IST

इंदौर। पुलिस विभाग ने अब बदमाशों की एक डिजिटल कुंडली तैयार कर ली है। इस डिजिटल पीडीएफ में शहर के सभी थानों के लिस्ट में बदमाशों की जानकारी उनके पते, उन पर अपराध और उनका फोटो लगाकर इस पुस्तक को तैयार किया गया है। इस पुस्तक का मकसद है कि थानों में विवेचना करने वालों को बदमाशों की जानकारी जल्द ही मिल सके उनका पता जल्दी विवेचक निकाल सके। पुलिस कमिश्नर ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए यह डिजिटल कुंडली तैयार की है।

READ MORE: पद्मिनी एकादशी पर माहेश्वरी समाज के महिलाओं की अनोखी मुहिम, गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम 

दरअसल,  पुलिस ने शहर के अधिकतर इलाकों में सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए हैं, लेकिन कई मर्तबा मौंके पर बदमाश अपराध कर निकल जाते हैं और पीड़ित बिना जानकारी के उनका हुलिया बता नहीं पाते हैं। ऐसे में इंदौर शहर के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के मोबाइल में इनकी डिजिटल कुंडली रखना अनिवार्य किया गया है। ताकि यदि मौंके पर कोई घटना होती है तो पीड़ित को उसी समय इन बदमाशों का चेहरा दिखाकर उनसे मौके पर ही आईडेंटिफाई किया जाए।

READ MORE: भाजपा नेता के होटल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, NSUI के जिला उपाध्यक्ष सहित सहयोगी गिरफ्तार 

डिजिटल कुंडली से बदमाशों को पकड़ने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आसानी होगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया के मुताबिक, इस पुस्तक का मकसद है कि थाने में विवेचना करने वाले को जल्दी गुंडे बदमाशों की जानकारी मिल सके और उन पर नजर भी रखी जा सकती है। कोई भी घटना मौके पर होने पर उस पर तुरंत एक्शन लिया जा सकता है। IBC24 से महेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में