Indore News: इस साल का सावन शिवभक्तों के लिए होगा बेहद खास, सावन शिवरात्रि के दिन बन रहा है शनि प्रदोष का संयोग

Indore News: Indore News: इस साल का सावन शिवभक्तों के लिए होगा बेहद खास, सावन शिवरात्रि के दिन बन रहा है शनि प्रदोष का संयोग Indore: This year's Sawan will be very special

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 01:35 AM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 01:41 PM IST

Indore: This year's Sawan will be very special

इंदौर : Indore: This year’s Sawan will be very special सावन मास में भगवान शिव के पूजन से वातावरण भक्तिमय हो गया है। यह मास शिव और उनके साथ उनके परिवार को समर्पित है। सावन मास में सोमवार का पूजन तो कल्याणकारी है ही इसके अलावा प्रदोष, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विशेष पूजन किया जाता है। इस बार पवित्र सावन मास के कृष्णपक्ष में प्रदोष और महाशिवरात्रि का योग एक दिन पड़ रहा है। इस योग का मतलब दोनों तिथि का एक साथ मिलना है जो शिव भक्तों के लिए बेहद कल्याणकारी रहेगा।

Read More: Kanker News: दंतैल हाथी ने फैलाया आतंक, घर छोड़ दूसरी जगह शरण लेने को मजबूर ग्रामीण

Indore: This year’s Sawan will be very special श्रावण शिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष का संयोग है। संतान प्राप्ति की कामना और शनि दोष से मुक्ति के लिए यह महत्वपूर्ण तिथि है। इस दिन व्रत और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही शनि के प्रभाव में कमी आती है। आज के इस पावन दिन का संयोग कितना दुर्लभ है, क्या खास है आज के दिन और साथ ही किस तरह की पूजा से क्या लाभ होता है इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी संवाददाता निहारिका शर्मा ने इंदौर के अति प्राचीन शनि मंदिर के पुजारी पंडित कान्हा जोशी से खास चर्चा की।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक