Madhya Pradesh Board Exam 2025: IBC24
इंदौर : Madhya Pradesh Board Exam 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस बार परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिले में विशेष तैयारी की गई है, और सभी परीक्षा केंद्रों की पहचान कर ली गई है। परीक्षाएं 140 केंद्रों पर आयोजित होंगी इंदौर जिले में कुल 140 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिले में लगभग 90,000 छात्र इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इन परीक्षा केंद्रों पर उच्च सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरूरी इंतजाम किए जाएंगे, ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षा दे सकें।
Read More : IND vs ENG 5th T20: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, 37 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास
Madhya Pradesh Board Exam 2025 : नकल पर कड़ी नजर, नई पहल के तहत सिर्फ सरकारी स्कूलों को ही सेंटर बनाया गया इस साल की परीक्षा में नकल पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए एक नई पहल की गई है। इस बार केवल सरकारी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है, जबकि प्राइवेट स्कूलों में इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं होगी। इस कदम से नकल को रोकने और परीक्षा के माहौल को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। बैठक व्यवस्था जल्द ही जारी होगी परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था भी जल्द ही जारी की जाएगी, ताकि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें। परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था और अन्य जानकारी से छात्रों को शीघ्र अवगत कराया जाएगा।