MP Assembly Election
इंदौर: Madhya Pradesh Ministers list 2023 हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली है। वहीं सीएम के रूप में डॉ मोहन यादव तो उपमुख्यमंत्री के रूप में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने पदभार संभाला है। विधानसभा सत्र भी शुरू होने वाला है। वहीं नेताओं और जनता को अब इंतजार है तो सिर्फ मंत्रिमंडर विस्तार का कि आखिर कब मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बता दें कि अब इंतजार खत्म होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद दिग्गज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।
Madhya Pradesh Ministers list 2023 कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 17 दिसंबर पार्टी नेताओं की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें मंत्रिमंडल को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सांसद में हुई घटना को लेकर कहा कि इतनी बड़ी घटना नहीं है, विपक्ष ने जानबूझकर इसको बड़ा बनाया। कांग्रेस सांसद के पास से जब्त हुए 400 करोड़ रुपए के मामले को दबाने के लिए विपक्ष ऐसा कर रही है।
बता दें कि प्रदेश की कमान संभालने के बाद से से डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में काम कर रहे हैं। उन्होंने सीएम की कुर्सी संभालते हुए अवैध मांस-मटन की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं, इसके बाद उन्होंने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाने का निर्देश दिया है।