7th Pay Commission: लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी और पेंशनरों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

Central Employee DA/Salary Hike 2024 कर्मचारियों-पेंशनरों को फिर मिलेगी 3 गुड न्यूज! डीए-वेतन के साथ इन भत्तों में भारी वृद्धि संभव

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 02:50 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 02:50 PM IST

Central Employee DA/Salary Hike 2024: नए साल की शुरूआत होने वाली है। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के बंपर सौगात मिलने जा रही है। कर्मचारियों को जल्द ही कई बड़े तोहफे मिलने जा रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। इसमें महंगाई भत्ता, फिटमेंट फैक्टर और हाउस रेंट अलाउंस शामिल है।

Central Employee DA/Salary Hike 2024: अगर लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार इन तीनों पर विचार करती है तो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि इसका ऐलान कब होगा, कितना डीए और एचआरए बढ़ेगा, इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

नए साल में केन्द्रीय कर्मचारियों का कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?

Central Employee DA/Salary Hike 2024: वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 46% डीए का लाभ मिल रहा है, जो जुलाई से दिसंबर 2023 तक लागू किया गया है।अगला डीए 2024 जनवरी में बढ़ेगा। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के अक्टूबर तक के आंकड़ों से कयास लगाए जा रहे है कि नए साल में डीए में 4% या 5% वृद्धि हो सकती है। हालांकि अभी नवंबर दिसंबर के आंकड़े आना बाकी है, इसके बाद तय होगा कि 2024 में कितना बढ़ेगा डीए? इसका लाभ 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा।

Central Employee DA/Salary Hike 2024: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर डीए 4% और बढ़ता है तो यह 50% हो जाएगा, ऐसे में कर्मियों की सैलरी रिवाइज होगी क्योंकि केन्द्र सरकार ने 7TH Pay Commission का गठन के साथ ही DA के रिविजन के नियमों को तय किया था कि डीए 50% होने पर शून्य हो जाएगा, 50% डीए को मौजूदा बेसिक सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा और डीए की गणना शून्य से शुरू होगी। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। संभावना जताई जा रही है कि डीए की अगली दरों का ऐलान फरवरी मार्च महीने में हो सकता है क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने है, ऐसे में अप्रैल से मई के बीच में कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है, उसके बाद केंद्र सरकार DA में वृद्धि नहीं कर पाएगी।

2024 में बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर

– Central Employee DA/Salary Hike 2024: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारियों फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) पर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। वर्तमान में 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी और बेसिक सैलरी 18000 है और कर्मचारी लंबे समय से इसे 3.86 फीसदी करने की मांग कर रहे है।
– Central Employee DA/Salary Hike 2024: संभावना है कि लोकसभा चुनाव के चलते कर्मचारियों को साधने के लिए मोदी सरकार इस मांग को पूरा कर सकती है। इसे 2.57 से बढ़ाकर 3.00 या 3.68 फीसदी किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 21000 या 26000 हो जाएगी, इस तरह अलग अलग लेवल के कर्मचारियों की सैलरी में अलग अलग वृद्धि होगी। ।
– Central Employee DA/Salary Hike 2024: उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी। इससे पहले सरकार ने 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया था और इसी साल से 7th pay commission को भी लागू किया गया था।

HRA-TA भत्तों में भी इजाफा संभव

– Central Employee DA/Salary Hike 2024: मी़डिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीए के बढ़ते ही नए साल में केंद्र की मोदी सरकार हाउस रेंट अलाउंस ( House Rent Allowance) में भी 3 फीसदी वृद्धि कर सकती है। इसके बाद HRA 27% से बढ़कर 30 % हो जाएगा, लेकिन यह तभी होगा जब DA 50% के पार होगा, क्योंकि कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस को डीए के हिसाब से रिवाइज किया जाता है।
– Central Employee DA/Salary Hike 2024: वित्त विभाग के मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा।इससे वेतन में 20 हजार से ज्यादा की वृद्धि हो सकती है।सरकारी कर्मचारी जिस शहर में काम कर रहे होते हैं उस शहर के हिसाब से उन्हें हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है। हाउस रेंट अलाउंस में 3 कैटेगरी होती है। इसमें 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर ‘X’ कैटेगरी में आते हैं। जिनकी जनसंख्या 5 लाख से अधिक है, वे ‘Y’ श्रेणी में आते हैं।
– Central Employee DA/Salary Hike 2024: 5 लाख से कम आबादी वाले शहर ‘Z’ कैटेगरी में आते हैं। तीनों कैटेगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा।वर्तमान में X श्रेणी को कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन के 27 फीसदी, Y श्रेणी को कर्मचारियों को 18 से 20 फीसदी और Z कैटगरी के कर्मचारियों को 9 से 10 फीसदी दर से हाउस रेंट अलाउंस दिया जा रहा है।
– Central Employee DA/Salary Hike 2024: इसके अलावा वर्तमान में हायर TPTA सिटीज में ग्रेड 1 से 2 का ट्रैवल अलाउंस 1800 और 1900 रुपए है, ग्रेड 3 से 8 में 3600 रुपए + DA मिलता है, वहीं, दूसरी जगहों के लिए ये दर 1800 रुपए + DA है, ऐसे में डीए के बढ़ते ही टीए में भी वृद्धि होगी और सैलरी बढ़ेगी।यह सब 2024 मार्च में तय होगा , क्योंकि जनवरी के डीए का ऐलान मार्च तक किया जाता है, ऐसे में डीए के बढ़ते ही ट्रैवल भी ग्रेड के हिसाब से बढ़ाया जाएगी, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi On Parliament Security Breach: राहुल गांधी ने बताया संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण, युवाओं को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया को लगे 2 बड़े झटके, वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं दिखाई देंगे ये दिग्गज, जानें वजह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें