G Ram Ji Bill: 100 नहीं अब 125 दिन रोजगार! जी राम जी बिल पर बड़ी घोषणा, विपक्ष के आरोपों पर सिंधिया का पलटवार
मध्यप्रदेश के इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘जी राम जी बिल’ को लेकर विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया दी।
INDORE NEWS/ image spurce: IBC24
- जी राम जी बिल पर विपक्ष बेनकाब
- बिल से रोजगार बढ़कर 125 दिन
- सीधे खातों में पहुंचेगा लाभ
G Ram Ji Bill: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘जी राम जी बिल’ को लेकर विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बिल का वास्तव में कोई विरोध नहीं है, बल्कि जिन लोगों की गलत आदतों पर प्रधानमंत्री के “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” वाले बयान का असर पड़ा है, उन्हें ही तकलीफ हो रही है।
बिल से रोजगार बढ़कर 125 दिन
सिंधिया ने कहा कि यह बिल आम जनता के हित में है और संसद में इसे पूर्ण बहुमत से पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां पहले 100 दिन का रोजगार मिलता था, अब इस बिल के जरिए 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।
सीधे खातों में पहुंचेगा लाभ
G Ram Ji Bill: पहले कुछ लोग कागजों पर ही बिल बनाकर भ्रष्टाचार करते थे और पैसा सही लोगों के खातों तक नहीं पहुंचता था, लेकिन जी राम जी बिल से अब सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसा जाएगा। सिंधिया ने कहा कि जो लोग देश को जंजीरों में जकड़ना चाहते हैं और जिनकी सोच नकारात्मक है, उन्हें देश की जनता बार-बार जवाब देती रही है।
राहुल गांधी पर सिंधिया का तंज
G Ram Ji Bill: राहुल गांधी के विरोध पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, विरोध करना उनका अधिकार है, लेकिन कम से कम उन्हें संसद में मौजूद रहकर विरोध करना चाहिए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा क्षेत्र तीन के विधायक गोलू शुक्ला के घर डिनर करने भी पहुंचे। हाल ही में शुक्ला के बेटे की शादी हुई थी, जिसके रिसेप्शन में सिंधिया शामिल नहीं हो पाए थे, इसी वजह से वह विधायक शुक्ला के निवास पर डिनर के लिए पहुंचे।

Facebook



