Rajniti Prasad passed away: पूर्व सांसद का निधन, पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज, पार्टी में शोक की लहर

Rajniti Prasad passed away: पूर्व सांसद का निधन, पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज, पार्टी में शोक की लहर

Rajniti Prasad passed away: पूर्व सांसद का निधन, पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज, पार्टी में शोक की लहर

Rajniti Prasad passed away

Modified Date: December 19, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: December 19, 2025 10:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजनीति प्रसाद का पटना में जन्म और समाजवादी विचारधारा से जुड़ाव
  • 2006–2012 तक राज्यसभा सदस्य और 2008 में लोकपाल विधेयक विरोध से सुर्खियों में
  • लालू प्रसाद यादव और अन्य नेताओं ने निधन पर शोक व्यक्त किया

पटना: Rajniti Prasad passed away बिहार के राजनीतिक गलियारों से एक शोक की खबर सामने आ रही है। राजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

Rajniti Prasad passed awayआपको बता दें कि पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद पिछले कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे। जिसकी वजह से वो अस्पताल मे भर्ती थे, लेकिन आज इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। राजनीति प्रसाद का जन्म सूढ़ी टोला, पटना में हुआ था और वे जीवनभर समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे।

वे 1974 के जेपी आंदोलन में सक्रिय थे और अपने पेशे से वकील भी थे। 2006 से 2012 तक वे राजद से राज्यसभा सदस्य रहे। 2008 में वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए, जब उन्होंने राज्यसभा में तत्कालीन यूपीए सरकार के लोकपाल विधेयक की प्रतियां फाड़ दी थीं। राजनीति प्रसाद प्रो. मधु लिमये के अनुयायी थे और लालू प्रसाद यादव के करीबी मित्रों में शुमार थे।

 ⁠

उनके निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।