Mhow violence exposed: महू दंगे पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, किसने रची हिंसा की साजिश? FIR में जिक्र लगाए गए थे ये नारे
महू दंगे पर अब तक का बड़ा खुलासा...Mhow violence exposed: The biggest revelation on Mhow riots so far, who plotted the violence?
Mhow violence exposed | Image Source | IBC24
- महू मामले में सामने आए तोड़फोड़ करने वाले के नाम,
- मोती महल चौराहे पर हुई पत्थर बाजी की एफआईआर में जिक्र,
- पहले से बनाकर रखा गया था प्लान,
महू: Mhow violence exposed: इंदौर के महू के मोती महल चौराहे पर हुए दंगे के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जिसमें 17 आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इस एफआईआर में हिंसा भड़काने, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ के आरोपियों का उल्लेख किया गया है।
“पहले से बनाकर रखा गया था प्लान।”
Mhow violence exposed: घटना के अनुसार मोती महल चौराहे पर उपद्रवियों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत पत्थरबाजी और तोड़फोड़ को अंजाम दिया। एफआईआर में दो प्रमुख कथनों का भी उल्लेख किया गया है की “तुम सालों चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे।” इन कथनों से साफ होता है कि इस हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों के नाम उजागर किए हैं और आगे की जांच जारी है।
Mhow violence exposed: पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हिंसा के पीछे कोई बड़ी साजिश थी या नहीं। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Facebook



