MLA Usha Thakur Statement: ‘दुराचारियों को सार्वजनिक चौराहे पर दी जाए फांसी..’, छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान
MLA Usha Thakur Statement: छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान MLA Usha Thakur
MLA Usha Thakur Statement
MLA Usha Thakur Statement: इंदौर। देशभर में इन दिनों मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामला लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इसी कड़ी में विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More: Govt Job for 10th Pass: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, हर महीने मिलेगी 35 हजार सैलरी, जानें सिलेक्शन प्रोसेस
विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि, छोटी बच्चियों के दुराचारियों को मिलने वाली फांसी की सजा का अपराधियों में खौफ नहीं है। विधायक उषा ठाकुर ने दुराचारियों को तालिबानी सजा देने की मांग की है। उषा ठाकुर ने कहा कि, मैने पीएम से आग्रह किया है कि अपराधी को जेल में एकांत में फांसी हो जाती है, समाज को याद भी नहीं रहता क्यों फांसी मिली है, इसका गुनाह क्या था।
Read More: पांच पति वाली पत्नी ने छठवें हसबैंड के खिलाफ भी दर्ज कराया मामला, पीड़ित बोला- ऐसे ही प्रताड़ित करती रही तो कर लूंगा खुदकुशी
उषा ठाकुर ने कहा कि, ऐसे दुराचारियों को सार्वजनिक चौराहे पर फांसी दी जाना चाहिए। इनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाना चाहिए, उनके शव को जब चील कव्वे खायेंगे, समाज के लोग देखेंगे, तब सब को पता चलेगा बच्चियों के दुराचारियों को ऐसी सजा मिलती है।


Facebook


