Nursing college fraud : MP में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में बड़ा खुलासा, ये अहम् सबूत कर दिए थे गायब, हाईकोर्ट ने सुनाया आदेश
MP में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में बड़ा खुलासा, ये अहम् सबूत कर दिए थे गायब...Nursing college fraud: Big revelation in the nursing...
Nursing college fraud: Image Source- symbolic
जबलपुर : Nursing college fraud मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में फर्जीवाड़े का मामला हाई कोर्ट में खुलासा हुआ है। सुनवाई के दौरान यह जानकारी सामने आई कि एमपी नर्सिंग काउंसिल के भोपाल दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने भोपाल पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को 15 दिन के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
Nursing college fraud दरअसल, पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने एमपी नर्सिंग काउंसिल दफ्तर के 13 से 19 दिसंबर 2024 तक की अवधि के सीसीटीवी फुटेज को पेश करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, जांच में पता चला कि 11 से 16 दिसंबर तक के फुटेज गायब हैं। याचिकाकर्ता विशाल बघेल ने आरोप लगाया कि तत्कालीन रजिस्ट्रार अनीता चांद ने अपने कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को छुपाने के लिए न सिर्फ दस्तावेज गायब किए बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट करवा दिए। बता दे की हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को तत्कालीन रजिस्ट्रार अनीता चांद को हटाने के निर्देश दिए थे और आरोप है कि 14 दिसंबर को दस्तावेज गायब करते हुए सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए गए।
Nursing college fraud कोर्ट ने इस गंभीर मामले में साइबर सेल और पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए और सीसीटीवी फुटेज को पुनः प्राप्त करने के प्रयास करने की बात कही। साथ ही, कोर्ट ने कहा कि नर्सिंग काउंसिल दफ्तर के पास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग से यह पता लगाया जाए कि दफ्तर से क्या-क्या सामग्री बाहर ले जाई गई।

Facebook



