प्रदेश को मिलने जा रही दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी इसी महीने हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
MP second vande bharat train इंदौर को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इंदौर से रीवा तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन
MP second vande bharat train
MP second vande bharat train: इंदौर। मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रहा है। बता दें प्रदेश को इसी महीने एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश की सबसे स्व्च्छ सिटी इंदौर को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। ये ट्रेन इंदौर से रीवा तक चलेगी।
MP second vande bharat train: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को एक बार फिर एमपी के दौरे पर रहेंगे। जहां वे दूसरी वंदे भारत को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गौरतलब है कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने वंदे भारत की मांग की थी । इससे पहले इसी महीने 1 अप्रेल को एमपी को पहली वंदे भारत की सौगात मिली थी। जिसे प्रानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये ट्रेन भोपाल से दिल्ली चलाई गई थी।
ये भी पढ़ें- ग्रहों की बदली चाल, इन 3 राशियों का होने जा रहा भाग्योदय, करीब 500 साल बाद बन रहा केदार योग
ये भी पढ़ें- 15 महीने बाद राजधानी में फिर मिले इतने नए कोरोना मरीज, 3 संक्रमितों की मौत, 32.25 प्रतिशत पहुंचा संक्रमण दर

Facebook



