MP Latest News | Source : MP Congress X
इंदौर। MP Latest News: मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक के बेटे की पुजारी के साथ गुंडागर्दी के मामले से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्ष लगातार मोहन सरकार पर हमला बोल रही है। इस बीच, गोलू शुक्ला पर मारपीट का आरोप लगाने वाले पुजारी के बेटे के कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पैर धोए। बीते दिनों विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष माता टेकरी में दर्शन करने पहुंचा था। इस दौरान आरोप लगाया गया कि, रुद्राक्ष ने देर रात मंदिर के कपाट खोलने की जिद की। जब कपाट नहीं खुले तो पुजारी के बेटे को पीटा गया।
read more: Tahavvur Rana: तहव्वुर राणा ने मांगी कलम, कागज और कुरान! NIA रोज कर रही 8-10 घंटे पूछताछ
कांग्रेस नेता सोमवार को पुजारी के बेटे के पास पहुंचे। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया – “भाजपा विधायक के बिगड़ैल बेटे द्वारा सत्ता के नशे और अहंकार में देवास माता टेकरी मंदिर के पुजारी जी के पुत्र के साथ मारपीट की घटना के विरोध में आज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं इंदौर 3 से विधानसभा प्रत्याशी रहे पिंटू जोशी ने कांग्रेसजनों के साथ पुजारी जी के पुत्र के पांव पखारकर आशीर्वाद लिया। साथ ही माताजी का पूजन अर्चन कर मां से दुर्बुद्धि युवकों की अपमानित हरकत पर माँ से क्रोधित न होने की प्रार्थना की।”
भाजपा विधायक के बिगड़ैल बेटे द्वारा सत्ता के नशे और अहंकार में देवास माता टेकरी मंदिर के पुजारी जी के पुत्र के साथ मारपीट की घटना के विरोध में आज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी एवं इंदौर 3 से विधानसभा प्रत्याशी रहे पिंटू जोशी जी ने कांग्रेसजनों के साथ पुजारी जी के पुत्र के पांव… pic.twitter.com/mamyhqrMj9
— MP Congress (@INCMP) April 14, 2025
दरअसल, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा इस समय मध्यप्रदेश में बीजेपी की किरकिरी की वजह बन गया है। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला माता टेकरी का है। यहां 10 गाड़ियों के काफिले के साथ गोलू शुक्ला का बेटा चामुंडा मंदिर पहुंचा था। पुजारी के बेटे ने पट बंद होने की बात कही तो कथित तौर पर उसके साथ मारपीट हुई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।