Reported By: Anshul Mukati
,Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में राजा रघुवंशी की तेरहवीं का आज आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा परिवार भावुक नजर आया। तेरहवीं के कार्यक्रम के दिन भी परिजन राजा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं। राजा के घर आयोजित इस कार्यक्रम में सोनम का भाई गोविंद भी पहुंचा था हालांकि सोनम के माता-पिता ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी थी। वहीं सोशल मीडिया पर राजा और सोनम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे वायरल करने वाले युवक ने दावा किया है कि यह वीडियो राजा और सोनम का ही है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में राजा रघुवंशी की तेरहवीं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सोनम का भाई गोविंद भी शामिल हुआ। परिजनों ने नार्को टेस्ट की मांग की है। गोविंद ने भी सोनम के नार्को टेस्ट की बात कही। राजा के पिता ने कहा की अब भी बेटे की छवि आंखों के सामने है। पोते को गोद में खिलाने का था सपना। इंदौर के राजा रघुवंशी की तेरहवीं में भावुक माहौल देखने को मिला। राजा की हत्या के बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। तेरहवीं के कार्यक्रम से पहले राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने मीडिया के सामने दर्द बयां किया। उन्होंने कहा की दादा बनने के मेरे सपने को सोनम ने तोड़ दिया। मैं राजा के बेटे अपने पोते को अपनी गोद में खिलाना चाहता था। आज राजा की तेरहवीं का कार्यक्रम है और सोनम के परिवार को इसमें शामिल नहीं होने दूंगा।
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के पिता ने कहा की मैं रात भर नहीं सो पाता मुझे राजा की आवाज सुनाई देती है पापा मैं घर आ गया सोनम अगर इंदौर आई तो सबसे पहला थप्पड़ मैं उसे मारूंगा राजा के पिता ने सोनम को कालापानी जैसी सजा मिलने की बात कही राजा के पिता ने कहा की घर से सोनम की एक-एक निशान को हमने मिटा दिया है, हत्यारिन बहू की कोई निशानी अब हमारे घर में नहीं है।
Read More : Bhilai Road Accident: एक बाइक पर चार युवक, नशे में धुत… फिर हुआ ऐसा हादसा जिसने सबको चौंका दिया
Raja Raghuvanshi Murder Case: कार्यक्रम में सोनम का भाई गोविंद भी शामिल हुआ जिसे अंदर आने दिया गया। गोविंद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नार्को टेस्ट होना चाहिए। पुलिस पूछताछ तो कर रही है, लेकिन प्लानिंग की जांच के लिए नार्को टेस्ट जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिलांग पुलिस ने उन्हें बुलाया है और कुछ दिनों में वे जांच के लिए जाएंगे। गोविंद ने कहा कि यदि राज और सोनम के बारे में कुछ पता होता तो परिवार में बैठकर बात करते। जाति को लेकर हर जगह विवाद होता है लेकिन लव मैरिज करना कोई गुनाह नहीं है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: गोविंद ने बताया कि सोनम के खातों की जांच की गई है, जिसमें जितना पैसा होना चाहिए था, उतना ही मिला। राजा की शादी के लिए सोनम ने आसानी से हां कर दी थी। दोनों की मीटिंग भी कराई गई थी। राज के परिवार से उनकी अभी तक कोई मुलाकात नहीं हुई है। शादी के बाद पासपोर्ट बनवाने का भी प्लान था लेकिन समय पर पासपोर्ट नहीं बन पाया इसलिए सोनम को बाहर भेजने का प्लान नहीं बनाया गया। मामले में राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने भी बयान दिया है। उनका कहना है कि मामले में तंत्र-मंत्र की शंका है इसलिए नार्को टेस्ट की मांग की जा रही है। यह केस दो राज्यों को हिला कर रख चुका है। जिस तरह से उल्टी तस्वीर पेश की गई है जिस जगह ये लोग गए थे उसके हिसाब से नरबलि की आशंका जताई जा रही है। सोनम और राज से पूछताछ में अन्य लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं।
Read More : Ayodhya Ram Mandir: रामलला के चारों ओर बन रहा भव्य परकोटा, शिल्प और राम लीलाओं से सजेगा पूरा मंदिर परिसर
Raja Raghuvanshi Murder Case: मामले में कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से राजा और सोनम की एआई से बनी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसे शिलांग का 23 मई का बताया जा रहा है। इस मामले में फिलहाल सोनम और राज को इंदौर लाने की संभावना है। 18 जून को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां उनकी रिमांड दोबारा मांगी जा सकती है।