सूदखोरों से तंग आकर मसाला व्यापारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाई गुहार

Spice trader commits suicide in Indore after being harassed by usurers सूदखोरों से तंग आकर मसाला व्यापारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाई गुहार

सूदखोरों से तंग आकर मसाला व्यापारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाई गुहार

Spice trader commits suicide in Indore after being harassed by usurers

Modified Date: July 25, 2023 / 11:47 am IST
Published Date: July 25, 2023 11:42 am IST

Indore spice trader suicide case इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सूदखोरों से परेशान होकर मसाला व्यपारी के आत्महत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या की है। बता दें कि व्यापारी ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है।

READ MORE: इंदाैर-जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में सफर करने वालों के लिए यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने शुरू की ये सुविधा

यह पूरी घटना आज़ाद नगर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। हालांकि वीडियो के आधाीर पर पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी वीरेंद्र सेन  द्वारा बनाए गए वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि सुदख़ोरो ने घर की जमीन दुकान सब बिकवा दी। मृतक वीरेंद्र सेन ने 10 % से रुपये ब्याज पर लिए थे। वहीं, व्यापारी ने शंकर शर्मा, राजू पाल, सुनील रायकवार को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है।

 

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में