Cancelled trains will run again on Rakshabandhan
इंदौर। रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली इंदौर-जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए दो थर्ड एसी कोच बढ़ाए जाएंगे। दरअसल, इंदौर जयपुर ट्रेन की लगातार बढ़ रही मांग के चलते रतलाम मंडल को यह फैसला लेना पड़ा है। 24 नवंबर से लगने वाले कोच के लिए बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। नवंबर से ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी।
इंदौर से चलने वाली इंदौर जयपुर एक्सप्रेस की मांग लगातार बढ़ रही थी। इसी के चलते ट्रेन के लिए बढ़ती वेटिंग के मद्देनजर अब रतलाम रेल मंडल ने एक फैसला लिया है । इंदौर से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रात 10.20 बजे चलने वाली इंदौर- जयपुर एक्सप्रेस में 25 नवंबर से और जयपुर से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार रात 9.05 बजे चलने वाली जयपुर- इंदौर में 26 नवंबर से दो थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। नवंबर से ट्रेन एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनमी श्रेणी, पांच स्लीपर श्रेणी और तीन सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।
बता दें इन कोच की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है, जिसके चलते यात्री इन कोच के लिए बुकिंग करवा सकेंगे। इससे एसी श्रेणी में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। साथ ही ट्रेन के लिए बढ़ रही वेटिंग भी खतम होगी। इसके अलावा रतलाम मंडल से चलने वाली अन्य तीन जोड़ी ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। IBC24 से निहारिका शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें