Raja Raghuvanshi Murder Case: ‘राजा नहीं करना चाहता था सोनम से शादी, घूमने जाने से किया था मना’, राजा रघुवंशी की मां ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: 'राजा नहीं करना चाहता था सोनम से शादी, घूमने जाने से किया था मना', राजा रघुवंशी की मां ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: ‘राजा नहीं करना चाहता था सोनम से शादी, घूमने जाने से किया था मना’, राजा रघुवंशी की मां ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Raja Raghuvanshi/ Image Credit: ANI

Modified Date: June 9, 2025 / 04:15 pm IST
Published Date: June 9, 2025 4:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी की मौत पर माँ का बड़ा बयान।
  • कहा- राजा सोनम से शादी नहीं करना चाहता था।
  • सोनम ने सिर्फ जाने की टिकट करवाई थी आने की नहीं।

इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर कपल मिलिंग मामले में आज पुलिस की बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही राजा की हत्या करने वाले 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और सोनम रघुवंशी अब भी गाजीपुर पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं इस मामले के लोकर अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। इस बीच राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का भी बयान सामने आया है।

Read More: Indore Couple Missing Case: ‘यह साफ तौर पर लव ट्रायंगल का मामला’… राजा रघुवंशी हत्या मामले पर मेघालय के पर्यटन मंत्री का बड़ा बयान

सोनम ने करवाई थी सिर्फ जाने की टिकट

उन्होंने कहा कि, अगर राजा को कुंवारा रखती, तो अच्छा होता।  राजा ने कहा था कि, सोनम मुझमें इंट्रेस्ट नहीं लेती है वह शादी नहीं करना चाहता था।  राजा की माँ ने आगे बताया कि सोनम ने घूमने जाने के लिए टिकट करवाई थी, लेकिन राजा ने मां और सोनम को घूमने जाने से मना किया था। लेकिन सोनम ने सिर्फ जाने की टिकट करवाई थी, आने की टिकट नहीं करवाई थी और जाने के दिन पहले शॉपिंग भी की थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सोनम को इस घटना में एक खरोच भी नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि, राजा बाहर घूमने जाने मूवी देखने का कहता तो सोनम के घर वाले रिश्ता पक्का होने के बावजूद भी मिलने नहीं देते थे उसे मना कर देते थे।

 ⁠

Read More: Explosion On Singapore Ship: गहरे समंदर के बीच बड़ा धमाका… जहाज में जबरदस्त विस्फोट, आसमान में छाया धुएं का गुब्बार

Raja Raghuvanshi Murder Case: इसके साथ ही राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि, “हमें उस पर कभी शक नहीं हुआ। अगर उसने घटना को अंजाम दिया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। साथ ही उनका कहना है कि, राज कुशवाह के बारे मुझे कुछ नहीं पता। उसके(राज कुशवाह) बारे में तो सोनम के घरवाले घर वाले को पता होगा। अगर सोनम के पिता का कहना है कि CBI जांच होना चाहिए तो CBI जांच होना चाहिए ताकि सब पता चल जाए। उसका (सोनम) हमारे साथ अच्छा व्यवहार था अगर उसने राजा को मरवाया है तो मैं चाहती हूं कि उसे फांसी की सजा हो।”

 

 

 


लेखक के बारे में