Reported By: Ravi Sisodiya
,indore news
MYH Hospital Indore: इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल इंदौर का एमवायएच हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च लाइट में मरीजों का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यहां की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं हॉस्पिटल अधीक्षक अशोक यादव का कहना है कि कैंसर अस्पताल ब्लॉक में एमपीईबी के काम कारण कुछ मिनटों की कटौती हुई थी। और यह वीडियो बुधवार रात को सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो बनाने वाला इसमें बताया जा रहा है कि यह वीडियो एमवायएच की ओपीडी का है जहां अंधेरा नजर आ रहा है। और मोबाइल की लाइट, मोमबत्ती के साए में गरीब महिला का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था जिससे यहां पर अन्य मरीज भी परेशान होते रहे हैं, मरीज द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
MYH Hospital Indore: एमवाय अधीक्षक का कहना है कि वीडियो असली है और यह बुधवार सुबह का है। उन्होंने कहा कि यह बिजली कटौती बहुत थोड़े समय के लिए थी, लेकिन उनका इलाज नहीं हो पता है। एमपीईबी द्वारा कैंसर अस्पताल ब्लॉक में किए जा रहे तकनीकी कार्य के दौरान हुई।
MYH Hospital Indore: उन्होंने कहा, अस्पताल में बिजली सप्लाई चालू थी। एमपीईबी ने कुछ मिनटों का ब्लॉक लिया था, जिसके बाद बिजली तुरंत बहाल हो गई थी। इधर, वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े अस्पताल में कुछ मिनटों की बिजली कटौती के दौरान भी उचित बैकअप क्यों उपलब्ध नहीं था। बता दे कि इसके पहले भी एमवायएच के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है।